देहरादून: हरियाणा और महाराष्ट्र में आए परिणाम के बाद उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय में खुशी का माहौल है. हालांकि हरियाणा में उम्मीद के मुताबिक परिणाम ना आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूसी भी है. वहीं बीजेपी के तमाम नेताओं का दावा है कि, दोनों राज्यों में भाजपा ही अपनी सरकार बनाएगी.
गौर हो कि गुरुवार को पूरे देश की नजरें हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम पर टिकी थी, इस दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी काफी पीछे चल रही थी, लेकिन शाम होते-होते बीजेपी ने अपनी साख बचा ली, जिसके बाद सभी राज्यों से चुनाव परिणामों को लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं. इस दौरान भाजपा के नेताओं ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, परिणाम संतोषजनक है और दोनों राज्यों में भाजपा ही अपनी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले के जांच अधिकारी मंजूनाथ टीसी के प्रमोशन का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि भले ही हरियाणा में आंकड़े थोड़ा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन इससे कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. गोयल ने कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा आसानी से सरकार बनायेगी. इस दौरान भाजपा के एक अन्य नेता विनय गोयल ने भी दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है.