देहरादून: गुजरात में आये चक्रवात वायु का आंशिक असर देहरादून में भी देखने को मिला. इस तूफान से देहरादून भारतीय वन अनुसंधान (एफआरआई) में खड़े दर्जनों बेशकीमती पेड़ गिर गए. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल तूफान के कारण FRI में कीमती औषधीय वृक्षों के गिरने से हुए नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका है.
बीते बुधवार देर शाम देहरादून में भी लगभग 60 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान आया. जिसमें देहरादून स्थित विश्व प्रसिद्ध भारतीय वन अनुसंधान (FRI) में काफी नुकसान हुआ है. इस तूफान के कारण दर्जनों हर्बल व औषधि युक्त बेशकीमती पेड़ गिर गए. साथ ही कई ट्रांसफार्मर भी गिरने से नुकसान हुआ है.
पढ़ें-कैबिनेट में खाली पड़े हैं तीन मंत्री पद, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र पर 30 विभागों की जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार भारतीय वन अनुसंधान (एफआरआई) में लगभग 7 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में सैकड़ों प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए गये हैं. जिनमें भारी संख्या में हर्बल और औषधीय वृक्ष हैं, जो देश विदेश के कोने-कोने से लाकर यहां लगाए गये हैं.
ऐसे में वायु चक्रवात का असर अगर आने वाले दिनों में देहरादून पर पड़ता है तो बाकी नुकसानों के साथ-साथ FRI में संचित बेशकीमती वृक्षों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा.