ETV Bharat / state

ग्रेड पे विवाद: गोल्ज्यू के मंदिर पहुंची पुलिसकर्मियों की पत्नियां, लगाई न्याय की गुहार - Police Grade Pay Controversy in Uttarakhand Latest News

ग्रेड पे विवाद को लेकर आज पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने न्याय के देवता गोल्जू देवता के दरबार में न्याय की गुहार लगाई.

wife-of-policemen-reached-golju-devtas-temple-over-grade-pay-dispute
गोल्जू देवता के मंदिर पहुंची पुलिसकर्मियों की पत्नियां
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 7:33 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पुलिस ग्रेड पे विवाद (grade pay dispute) को लेकर अब पुलिसकर्मियों के परिजन भी मैदान में उतर आये हैं. पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 घटाकर 2800 किए जाने का मामला शासन में लंबित है. ऐसे में अपने पतियों का हक दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने आज हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई.

इस दौरान इन महिलाओं ने न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज से सरकार को सद्बुद्धि देने की गुहार लगाई. इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजनों ने स्टांप पेपर में लिखित अर्जी गोल्ज्यू दरबार में लगाई. पुलिसकर्मियों की पत्नियों का कहना है कि उनके पति पिछले 20 सालों से पुलिस में सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनके ग्रेड पे को 4600 से घटाकर घटाकर ₹2800 कर दिया गया है. ऐसे में अब उनके परिवार के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है.

गोल्ज्यू देवता के मंदिर पहुंची पुलिसकर्मियों की पत्नियां

पढ़ें- बीजेपी हाईकमान के सामने 'पेशी'! रद्द हुई CM तीरथ की आज देहरादून वापसी

उन्होंने कहा पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता की सेवा कर रहे हैं. सरकार को जहां पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित चाहिए था वह उसके उलट उनका वेतनमान घटाकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है.

wife-of-policemen-reached-golju-devtas-temple-over-grade-pay-dispute
स्टांप पर लिखित न्याय का गुहार

पढ़ें- हरीश रावत से नहीं मेरी कोई व्यक्तिगत लड़ाई- हरक सिंह रावत

गोल्ज्यू देवता के दरबार में उधम सिंह नगर के अलावा नैनीताल जनपद के पुलिस कर्मियों की पत्नियां और उनके परिजन भी पहुंचे थे.

Wife of policemen reached Golju Devtas temple over grade pay dispute
गोल्ज्यू देवता का मंदिर

पढ़ें- 'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

वहीं, हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी से भी पुलिस जवान की पत्नियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. जिस पर डीजीपी ने कहा ये पूरा मामला शासन के पास है. शासन अपने स्तर से कमेटी गठित कर पूरे मामले का निस्तारण करने में लगा है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पुलिस ग्रेड पे विवाद (grade pay dispute) को लेकर अब पुलिसकर्मियों के परिजन भी मैदान में उतर आये हैं. पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 घटाकर 2800 किए जाने का मामला शासन में लंबित है. ऐसे में अपने पतियों का हक दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने आज हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई.

इस दौरान इन महिलाओं ने न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज से सरकार को सद्बुद्धि देने की गुहार लगाई. इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजनों ने स्टांप पेपर में लिखित अर्जी गोल्ज्यू दरबार में लगाई. पुलिसकर्मियों की पत्नियों का कहना है कि उनके पति पिछले 20 सालों से पुलिस में सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनके ग्रेड पे को 4600 से घटाकर घटाकर ₹2800 कर दिया गया है. ऐसे में अब उनके परिवार के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है.

गोल्ज्यू देवता के मंदिर पहुंची पुलिसकर्मियों की पत्नियां

पढ़ें- बीजेपी हाईकमान के सामने 'पेशी'! रद्द हुई CM तीरथ की आज देहरादून वापसी

उन्होंने कहा पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता की सेवा कर रहे हैं. सरकार को जहां पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित चाहिए था वह उसके उलट उनका वेतनमान घटाकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है.

wife-of-policemen-reached-golju-devtas-temple-over-grade-pay-dispute
स्टांप पर लिखित न्याय का गुहार

पढ़ें- हरीश रावत से नहीं मेरी कोई व्यक्तिगत लड़ाई- हरक सिंह रावत

गोल्ज्यू देवता के दरबार में उधम सिंह नगर के अलावा नैनीताल जनपद के पुलिस कर्मियों की पत्नियां और उनके परिजन भी पहुंचे थे.

Wife of policemen reached Golju Devtas temple over grade pay dispute
गोल्ज्यू देवता का मंदिर

पढ़ें- 'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

वहीं, हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी से भी पुलिस जवान की पत्नियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. जिस पर डीजीपी ने कहा ये पूरा मामला शासन के पास है. शासन अपने स्तर से कमेटी गठित कर पूरे मामले का निस्तारण करने में लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.