ETV Bharat / state

धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या, 6 साल की बेटी और 10 माह के बेटे को छोड़ फरार हुआ आरोपी

राजधानी देहरादून में देर रात दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक पति ने गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी अपनी छह साल की बेटी और 10 माह के बेटे को खून से लथपथ लाश के पास ही छोड़कर फरार हो गया.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 2:55 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में देर रात पति ने गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक यह परिवार कुछ समय पहले ही गोरखपुर चौक के पास किराए पर मकान में रहने आया था. दंपति की छह साल की बेटी और 10 माह का बेटा है. आरोपी की कुछ दिनों पहले नौकरी चली गई थी. काम नहीं मिलने के कारण घर में पैसे की किल्लत रहने लगी थी और इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था. देर रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आरोपी सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी श्वेता श्रीवास्तव की गला रेतकर हत्या कर दी.

पढ़ें- देहरादून में बेशकीमती जमीन हड़पने का मामला, बिल्डर सहित कई पर मुकदमा दर्ज

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी सौरभ श्रीवास्तव के जाने के बाद मृतक की छह साल की बेटी ने अपनी मां के फोन से अपने नाना को फोन किया और घटना की जानकारी दी. नाना ने देहरादून में अपने किसी परिचित को फोन कर मामले की जानकारी दी और परिचित ने घटना स्थल पहुंच कर पुलिस को सूचना दी.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सूचना मिलते ही नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं.

पुलिस के बयान में विरोधाभास: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत गोरखपुर क्षेत्र में सौरभ श्रीवास्तव पति द्वारा श्वेता श्रीवास्तव पत्नी की गला रेत कर हत्या के मामले में सीओ डालनवाला अनिल जोशी के अनुसार आरोपी को देर रात में ही हिरासत में ले लिया गया था, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी का कहना है कि अभी तक आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में देर रात पति ने गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक यह परिवार कुछ समय पहले ही गोरखपुर चौक के पास किराए पर मकान में रहने आया था. दंपति की छह साल की बेटी और 10 माह का बेटा है. आरोपी की कुछ दिनों पहले नौकरी चली गई थी. काम नहीं मिलने के कारण घर में पैसे की किल्लत रहने लगी थी और इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था. देर रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आरोपी सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी श्वेता श्रीवास्तव की गला रेतकर हत्या कर दी.

पढ़ें- देहरादून में बेशकीमती जमीन हड़पने का मामला, बिल्डर सहित कई पर मुकदमा दर्ज

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी सौरभ श्रीवास्तव के जाने के बाद मृतक की छह साल की बेटी ने अपनी मां के फोन से अपने नाना को फोन किया और घटना की जानकारी दी. नाना ने देहरादून में अपने किसी परिचित को फोन कर मामले की जानकारी दी और परिचित ने घटना स्थल पहुंच कर पुलिस को सूचना दी.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सूचना मिलते ही नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं.

पुलिस के बयान में विरोधाभास: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत गोरखपुर क्षेत्र में सौरभ श्रीवास्तव पति द्वारा श्वेता श्रीवास्तव पत्नी की गला रेत कर हत्या के मामले में सीओ डालनवाला अनिल जोशी के अनुसार आरोपी को देर रात में ही हिरासत में ले लिया गया था, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी का कहना है कि अभी तक आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.

Last Updated : Jan 30, 2022, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.