सोलन: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार का शुक्रवार को आखिरी दिन था. पिछले करीब 2 महीने से चल रही रैलियों और भाषणों का दौर 17 मई शाम तक खत्म हो गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के सोलन में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी जिस तरह उनके परिवार के ऊपर कीचड़ उछाल रही है, इससे वो जरा भी नाराज नहीं है, वो हमेशा ही तरह उन्हें प्यार ही देंगे.
पढ़ें- ईटीवी भारत से राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे'
राहुल गांधी ने कहा कि उनके ऊपर पीएम मोदी और बीजेपी ने निजी हमला कर अपनी हकीकत बताई है बावजूद इसके उनके दिल में जरा भी नफरत नहीं है. राहुल ने कहा कि जो भी नरेंद्र मोदी उनकी ओर फेकेंगे...चाहे कचरा फेकेंगे...गंध फेकेंगे लेकिन वो उन्हें प्यार देंगे...गले मिलकर प्यार देंगे...
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ऊपर जितना भी कीचड़ उछालें...पत्थर मारें या बुरा भला कहें...लेकिन वो हमेशा उनको प्यार देते रहेंगे. राहुल ने कहा कि वो पीएम मोदी को मिलकर गले लगाकर उन्हें प्यार देना चाहते हैं क्योंकि उनकी आदत और संस्कारों में यह नहीं है कि वो किसी के परिवार के ऊपर निजी हमला करें.
पढ़ें- कल बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी , एयरपोर्ट से लेकर धाम तक हाईलेवल सुरक्षा
इस खास बातचीत में राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस मुद्दों की बात कर रही है. बेरोजगारी, कर्जमाफी, किसानों की हालत, न्याय योजना, राफेल और अंबानी की बात की है लेकिन पीएम मोदी कभी आम खाने की बात करते हैं, कभी बदलों की बात करते हैं तो कभी उनके परिवार को गाली देंगे. उनमें कंफ्यूजन है, क्योंकि मोदी को कांग्रेस पार्टी ने घेर लिया है वो चुनाव हारने जा रहे हैं. उनके दिल में घबराहट है.