देहरादून: हर परिवार के सिर पर छत के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना की नींव मोदी सरकार ने रखी है. उत्तराखंड में इस योजना के तहत पहले चरण में 224 गरीब परिवार को आवास आवंटित किये गए. जिसके बाद अब एमडीडीए के तहत वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया जा रहा है.
इन आवासों को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए प्राधिकरण द्वारा आवंटित कॉलोनी में वेलफेयर सोसाइटी का गठन निर्वाचन द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पहले चरण में आवंटित किये गए 224 परिवारों में वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया. जिसमें कांति बल्लभ पांडे अध्यक्ष, प्रतिभा गुप्ता उपाध्यक्ष, पुष्प नोटियाल सचिव और मोहम्मद मुजम्मिल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
पढे़ं- 'आपदा' ने 13 साल बाद बेटे को परिवार से मिलाया, SDRF जवान कुलदीप बने 'देवदूत'
पीएम आवास योजना के अधीन आवंटित कॉलोनियों में गठित की जाने वाली ये वेलफेयर सोसाइटियां प्राधिकरण के तहत गठित की गई हैं. जिसमें पूरी तरह से प्राधिकरण और कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम का हस्तक्षेप रहेगा. ये सोसाइटी आवंटित आवासों में रह रहे अधिकृत व्यक्तियों पर नजर रखेंगी. इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा अगर कोई अनियमितता बरती जाती है तो उसके खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार भी इस सोसाइटी के माध्यम से लोगों को मिल पायेगा.