देहरादून: प्रदेश में शीतलहर के बीच कोहरे का कहर लगातार जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 23 जनवरी की शाम को प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, कुछ जनपदों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. इसी तरह 24 जनवरी को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कल धर्मनगरी हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में सुबह के वक्त मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 23 जनवरी की शाम से प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदलेगा. उस दौरान प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में माध्यम बर्बाफरी के साथ ही अन्य जनपदों में माध्यम बारिश होने के आसार हैं. यानी 2200 मीटर से ऊपर के क्षेत्रो में बर्फबारी देखने को मिलेगी. इसी तरह 24 जनवरी को भी कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. फिर 25 जनवरी को प्रदेश का मौसम साफ हो जाएगा.