देहरादून : प्रदेश के मैदानी जनपदों में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के तहत उत्तराखंड के उत्तरकाशी ,चमोली तथा रुद्रप्रयाग जनपदों के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं, शेष अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा, इसके अलावा 3500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी की भी संभावना है .
यह भी पढ़ें-मौत के कुएं में करतब दिखाते वक्त हुआ बड़ा हादसा, VIDEO वायरल
बात तापमान की करें तो राजधानी देहरादून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 11.डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री तक रहेगा और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री तक जाएगा.