देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. जहां पीएम 18 मई यानि आज केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे. जिसके बाद 19 मई को बदरीनाथ धाम जाएंगे. मौसम विभाग की मानें तो पीएम की यात्रा के दौरान इन जिलों में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन इसका पीएम मोदी के दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
बता दें कि मतगणना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार और बदरी विशाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. उनके प्रस्तावित दौरे के मुताबिक पीएम मोदी 18 मई को केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे. जिसके बाद 19 मई की सुबह बदरीनाथ जाकर बद्री विशाल का आशीर्वाद लेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री 12 बजकर 30 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः इस ऐतिहासिक नक्षत्र वेधशाला में बनी थी पहले राष्ट्रपति की जन्म कुंडली, संरक्षण की दरकार
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई के दिन केदारनाथ धाम में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उधर, शुक्रवार शाम को प्रदेश की राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में तेज धूलभरी आंधी चली.