देहरादून: प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत कुछ पहाड़ी जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी होने की संभावना है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. वहीं अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
पढ़ें- ब्रह्मांड के छुपे रहस्यों से उठेगा पर्दा, ब्रिक्स देश तैयार कर रहे हैं 72 ऑप्टिकल दूरबीन
प्रदेश के मैदानी जनपदों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राजधानी देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जाएग. वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.