देहरादून: प्रदेश वासियों को गर्मी से कुछ दिनों तक भले ही राहत मिली हो, लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में चिलचिलाती और पसीने वाली गर्मी ने आम जनता की मुश्किलों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. राजधानी देहरादून में आम जनता इन दिनों पसीने वाली गर्मी से काफी परेशान चल रही है. इस समय राजधानी का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में फिर से गर्मी का कहर, पहाड़ों पर हल्की बारिश से मौसम होगा खुशनुमा
बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना भी होनी है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मतगणना के दिन प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.