देहरादून: प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते सभी जनपदों के तापमान में दिन-प्रतिदिन अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक पाला मुश्किलें बढ़ाएगा. पाले से तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के 580 नए केस, 15 लोगों की मौत
राज्य में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं बात अगर देहरादून की करें तो आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. पंतनगर और मुक्तेश्वर सबसे ठंडे बने हुए हैं.