देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. चुनाव के मद्देनजर मौसम की जानकारी भी अहम है. जिससे मतददाताओं को वोटिंग के दौरान कोई समस्या ना हो. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है. वहीं, मतदान के दिन आंशिक रूप से बादल छाने के साथ मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंड: कल श्रीनगर में रैली करेंगे राहुल गांधी, आलू खरीदने में जुटे BJP कार्यकर्ता
वहीं, विक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार यानि कल से प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है. जिससे प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. राजधानी देहरादून में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.