देहरादून: कुछ दिनों की राहत के बाद उत्तराखंड के मैदानी जिलों में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. रविवार को जहां प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही. इस बीच तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई. वहीं सोमवार को राजधानी देहरादून में तापमान 36 डिग्री तक जाने तक की उम्मीद है. हालांकि पूरे दिन आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे.
पढ़ें- सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, ई-रिक्शा पर लादकर शव ले गए पोस्टमार्टम हाउस
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम का साफ रहना चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में सोमवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अवाला पहाड़ी जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में सोमवार रात और मंगलवार सुबह को हल्दी बारिश हो सकती है, जिससे यहां का मौसम सुहावना हो जाएगा. ये क्रम बुधवार तक चलता रहेगा.
पढ़ें- बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला में हुआ कवि सम्मेलन, नशामुक्ति एवं गौ संरक्षण का दिया संदेश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. जिसके तापमान में बढ़ोतरी नजर आएंगी. वहीं बुधवार को पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है.