देहरादून: उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक प्रदेश में आज से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तय है. आज शाम तक प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि का दौर शुरू हो सकता है.
गौरतलब है कि आज प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में विशेषकर कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही 3 हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई बालवीर पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की भी संभावना है.
वहीं, प्रदेश के मैदान जनपदों में आज देर शाम तक गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी आज से एक बार फिर हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है.
पढ़ें- राष्ट्रीय विज्ञान दिवसः जानें विज्ञान के क्षेत्र में सूबे की जमीनी हकीकत
वहीं, पंतनगर में आज अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वही न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.