मसूरी: प्रदेश में मौसम ने कई जिलों में अचानक करवट बदली है. राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है तो वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी भी देर शाम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. देर शाम हुई बारिश का पर्यटक लुत्फ उठाते नजर आए तो वहीं होटल व्यवसायियों के भी चेहरे खिल गये हैं.
पढ़ें- सैन्य सम्मान के साथ ITBP के एसआई को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा लोगों को हुजूम
मसूरी में बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास होने लगा है. मसूरी पहुंचे पर्यटक और स्थानीय लोग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए.
बारिश के बाद माल रोड में पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिली. पर्यटकों की मानें तो इन दिनों निचले इलाकों में गर्मी शुरू हो गई है और गर्मी से निजात पाने के लिए वो मसूरी पहुंचे हैं. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं.