मसूरी: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है और बारिश का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों की रानी मसूरी में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से मसूरी में मौसम सुहावना हो गया है. वहीं बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट आ गई है.
बारिश से मौसम हुआ सुहावना: मसूरी में सुबह से बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. वहीं मसूरी पहुंचे पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं और बच्चों की छुट्टियां होने के कारण पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. वहीं सुबह से मसूरी के आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई सच: वहीं बारिश होने से सुबह के समय स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मजदूर वर्ग भी बारिश होने से परेशान नजर आया. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. वहीं बारिश होने से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से मौसम में बदलाव होने की जानकारी दी थी. साथ ही प्रदेश के तमाम जिलों में हल्की बारिश का अंदेशा जताया था. 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को कई जगहों पर तेज बारिश की जानकारी दी थी. मौसम विभाग ने प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने का भी पूर्वानुमान जताया था.