उत्तराखंड: आज प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में आज रेन थंडर स्ट्रॉम एक्टिविटी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग अनुसार दिन के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. विशेषकर उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी सहित कई जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी होने जा रही है.
रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी की वजह से ओलावृष्टि, कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ बिजली चमकेगी. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा इस मौसम में होने जा रहे बदलाव की वजह से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. हिल एरिया में भी कहीं-कहीं पर इसी प्रकार की एक्टिविटी देखने को मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: प्रदेश में बरस सकते हैं बदरा, अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम खराब होने की आशंका जताई है. विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने का अंदेशा जताया है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.