मसूरी: पर्यटक स्थल कंपनी बाग जहां अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, वहीं यहां का वैक्स म्यूजियम भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए वैक्स म्यूजियम में लगी महान हस्तियों के स्टैच्यू के बारे में भी जानकारी लेते हैं.
हिल स्टेशन मसूरी के कंपनी गार्डन पर्यटक स्थल शहर का एकमात्र ऐसा पर्यटक स्थल है जहां जाकर पर्यटक पूरा दिन लगा देता हैं, लेकिन उनका मन नहीं भरता. यह बाग प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. वहीं यहां पर बना वैक्स म्यूजियम भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. यहां देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों के पुतले रखे गये हैं. यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, महान अभिनेता अमिताभ बच्चन, सहित विदेश की हस्तियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, चार्ली चेपलिन, मिस्टर बीन, बेनजीर भुटटो, सद्दाम हुसैन, सहित अनेकों हस्तियों के पुतले बने हैं. जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह अभी बात करने वाले हैं.
पढ़ें- कुंभ में अव्यवस्थाओं से नाराज संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक
कंपनी गार्डन वैक्स म्यूजियम देखने आये उड़ीसा के भागर भान ने कहा कि वह परिवार सहित यहां आये हैं. वे यहां के वैक्स म्यूजियम को देख कर दंग रह गये है. देश विदेश की हस्तियों के पुतले अनोखे हैं. जिन्हें देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. उनके बारे में पढ़कर जानकारी भी मिल रही हैय बच्चे इसे लेकर खासे उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि लंदन के वैक्स म्यूजियम में भी अनेकों सेलिब्रिटियों के पुतले हैं, यहां देखकर ऐसा लग रहा है कि हम लंदन में ही हैं.
पढ़ें- मदन कौशिक ने कुंभ मेला चिकित्सालय का किया शुभारंभ
दिल्ली से आये सुभ्रजीत गौतम ने कहा कि विश्व के ख्याति प्राप्त चेहरे देख कर बहुत आनंद आ रहा है. वहीं, बच्चों को इनसे प्रेरणा मिल रही है. उनके बारे में जानने व समझने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड का पहला वैक्स म्यूजियम है जो कि यूनिक है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें- अब साथ ले जा सकेंगे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर की प्रतिमा, इतने हैं दाम
इस बारे में वैक्स म्यूजियम में कार्यरत चन्द्रा ठाकुर ने कहा कि यहां पर 29 हस्तियों के पुतले हैं. जिसमें कुछ भारतीय व कुछ विदेशी हैं. यहां आकर पर्यटकों को बहुत अच्छा लगता है. जिन हस्तियों को बारे में लोगों को पता नहीं है उनके बारे में उनके पुतले के पास उनकी संक्षिप्त जीवनी लिखी है, जिससे लोग उनके बारे में जान पाते हैं.
पढ़ें- माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी, कहा- प्रदेश में नहीं पनपने देंगे भ्रष्टाचार
मसूरी के वैक्स म्यूजियम को देखने के लिए सैलानी देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. महान और चर्चित हस्तियों के पुतलों के साथ लोग सेल्फी लेकर मसूरी की यादों को साथ ले जा रहे हैं. बता दें मसूरी में खुला संग्रहालय लंदन या दुनिया के मशहूर वैक्स म्यूजियम जितना बड़ा नहीं है, लेकिन यहां भी देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों के मोम के पुतले आपको देखने को मिलेंगेइस म्यूजियम के संचालकों का दावा है कि यह उत्तराखंड में अपनी तरह का यह पहला वैक्स म्यूजियम है. इसमें देश-दुनिया के 25 महान लोगों की प्रतिमाएं लगायी गयी हैं. धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ायी जाएगी. प्रत्येक प्रतिमा के पास उस हस्ती के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है.