ऋषिकेशः जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत हर घर जल योजना में चकजोगीवाला और चकजोगीवाला माफी के करीब 400 परिवार को पानी का कनेक्शन ही नहीं मिल पाया है. तहसील दिवस में इसकी शिकायत हुई तो डीएम नाराज हो गए. उन्होंने जलकल अभियंता को तलब कर इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए फटकार लगाई. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर पेयजल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए.
दरअसल, चकजोगीवाला और चकजोगीवाला माफी में करीब 800 परिवार जल जीवन मिशन के तहत चिह्नित हैं. इनमें जल संस्थान 400 परिवारों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा चुका है. जबकि, 400 परिवार के घरों तक योजना के तहत कनेक्शन अभी तक नहीं पहुंचा है. चकजोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में देहरादून डीएम आर राजेश कुमार से इसकी शिकायत की. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ नहीं मिलने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड़ी रही है.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर स्थित पिथौरागढ़ के 59 गांव खाली, इस वजह से लोग कर रहे पलायन
शिकायत मिलते ही डीएम ने मौके पर मौजूद जलकल अभियंता अनिल नेगी को तलब किया. उन्होंने 400 परिवारों को कनेक्शन नहीं मिलने पर जवाब तलब किया तो वो सही जवाब नहीं दे पाए. जल संस्थान के आला अधिकारियों से बातचीत में डीएम को पता चला कि योजना के लिए करीब तीन करोड़ रुपए की डीपीआर पहले ही स्वीकृत है. इसके बावजूद कनेक्शन नहीं होने पर डीएम का पारा चढ़ गया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलकल अभियंता अनिल सिंह नेगी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
जलकल अभियंता को दो टूक कहा कि वो अब खुद इस मामले की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करेंगे. वहीं, जलकल अभियंता ने बताया कि यह योजना पहले सिंचाई विभाग के पास थी, जिसमें संबंधित 400 परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिया जाना था. 6 महीने पहले जल संस्थान को इसे ट्रांसफर किया गया है, लेकिन बताया गया कि महीने भर पहले योजना की डीपीआर को मंजूरी मिली है. इस पर टेंडर प्रक्रिया और वर्क ऑर्डर डिवीजन से जारी किया जाना है. बता दें कि जल जीवन मिशन में डीएम डिस्ट्रिक्ट वाटर सैनिटेशन मिशन यानी डीडब्ल्यूएसएम (District Water Sanitation Mission) के चेयरमैन भी हैं.
तहसील दिवस पर 112 शिकायतें, ज्यादातर का निस्तारणः तहसील दिवस में डीएम आर राजेश कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना. कुल 112 शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज की गई. इनमें 95 शिकायत विभिन्न पेंशन के लिए समाज कल्याण विभाग जुड़ी थी. इसके अलावा अतिक्रमण और संपत्तियों के विवाद समेत कई अन्य मामले थे. डीएम ने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए अधिकारियों को स्थानीय लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः घोड़े-खच्चरों की मौत के मामले में HC पहुंची पीपल फॉर एनिमल्स, 'दो पैरों पर यात्रा करें श्रद्धालु'
यात्रा व्यवस्थाओं का डीएम ने लिया जायजाः डीएम आर राजेश कुमार ने मंगलवार को बीटीसी कैंपस में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना. पंजीकरण केंद्र से भी यात्रियों से संबंधित आवश्यक जानकारियां ली. इस बीच डीएम ने सामाजिक संस्थाओं की ओर से लाई गई खाद्य सामग्री और पेयजल भी तीर्थयात्रियों को बांटा. राजस्थान से पहुंचे 109 तीर्थयात्रियों के दल के दो दिन से बीटीसी कैंपस में ही रुके होने पर उनसे बातचीत की. साथ ही संबंधित एजेंट को अतिशीघ्र यात्रियों को धामों तक ले जाने को कहा. ऐसा नहीं करने पर एसडीएम शैलेंद्र नेगी को एजेंट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए.