ETV Bharat / state

मसूरी के हैप्पी वैली इलाके में गहराया पेयजल संकट, 3 दिन से पानी को तरस रहे लोग

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:03 PM IST

मसूरी के हैप्पी वैली इलाके में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. दसअसल मसूरी के कई इलाकों में पानी की नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसके लिए ठेकेदार ने जेसीबी से सड़कें खुदवा दी है. इस दौरान पुरानी पेयजल लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

mussoore
मसूरी

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 120 करोड़ रुपये की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत उत्तराखंड जल निगम द्वारा पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

मसूरी में चल रहा नई पेयजल लाइन बिछाने के दौरान मसूरी वेवरली स्कूल हरनाम मार्ग पर ठेकेदार ने जेसीबी से सड़क खुदवा दी है. इस दौरान पेयजल की पुरानी लाइनें कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे हैप्पी वैली मसूरी के हैप्पी वैली क्षेत्र में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है. पिछले 3 दिनों से हैप्पी वैली के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जल निगम के अधिकारी इस पेयजल समस्या के निदान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः रामनगर में उफान पर कोसी नदी, प्रशासन ने मैदानी इलाके के लोगों को किया अलर्ट

जल निगम की इस कार्रवाई पर मसूरी के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3 दिनों से हैप्पी वाली क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत चल रही है. इस संबंध में कई बार गढ़वाल जल संस्थान के साथ जल निगम के अधिकारियों से संपर्क किया गया है. लेकिन विभागों की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब हैप्पी वैली के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से पूरे मामले में हस्ताक्षेप करने की मांग की है

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 120 करोड़ रुपये की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत उत्तराखंड जल निगम द्वारा पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

मसूरी में चल रहा नई पेयजल लाइन बिछाने के दौरान मसूरी वेवरली स्कूल हरनाम मार्ग पर ठेकेदार ने जेसीबी से सड़क खुदवा दी है. इस दौरान पेयजल की पुरानी लाइनें कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे हैप्पी वैली मसूरी के हैप्पी वैली क्षेत्र में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है. पिछले 3 दिनों से हैप्पी वैली के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जल निगम के अधिकारी इस पेयजल समस्या के निदान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः रामनगर में उफान पर कोसी नदी, प्रशासन ने मैदानी इलाके के लोगों को किया अलर्ट

जल निगम की इस कार्रवाई पर मसूरी के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3 दिनों से हैप्पी वाली क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत चल रही है. इस संबंध में कई बार गढ़वाल जल संस्थान के साथ जल निगम के अधिकारियों से संपर्क किया गया है. लेकिन विभागों की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब हैप्पी वैली के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से पूरे मामले में हस्ताक्षेप करने की मांग की है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.