ETV Bharat / state

Mussoorie Congress के नए अध्यक्ष अमित गुप्ता का जोरदार स्वागत, नगर निकाय चुनाव को बताया लक्ष्य - newly appointed president amit gupta

मसूरी में कांग्रेस पार्टी द्वारा अमित गुप्ता को कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा खूब जश्न मनाया गया. नये अध्यक्ष अमित गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही आगामी 2023 के नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होने को कहा गया.

Congress celebration in Mussoorie
कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष बने अमित गुप्ता
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 11:16 AM IST

Mussoorie Congress के नए अध्यक्ष अमित गुप्ता का जोरदार स्वागत

मसूरी: कांग्रेस पार्टी द्वारा अमित गुप्ता को मसूरी शहर का कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसको लेकर मसूरी कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्ष बनने पर अमित गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. मसूरी कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता एवं माला पहनाकर नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता का स्वागत किया.

कांग्रेस का वर्चस्व दोबारा कायम करने के लिये एकजुटता जरूरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र थापली ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता युवा चेहरा हैं जो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे. उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए कांग्रेस पार्टी में जुड़े हुए हैं जो स्वागत समारोह में शिरकत करने नहीं पहुंचे हैं. इससे साफ है कि कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी को सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व अध्यक्ष गौरव अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में शिरकत नहीं की गई. इस पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस का वर्चस्व मसूरी में पहले था, उसको दोबारा से कायम किए जाने को लेकर हर कार्यकर्ता को एकजुटता के साथ काम करना होगा.

2023 नगर निकाय चुनावों की तैयारी: इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी 2023 के नगर पालिका चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास उनके ऊपर शीर्ष नेतृत्व प्रदेश और जिले की कार्यकारिणी ने किया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा. कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा, जिससे कि आगामी नगर निकाय और लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके. उन्होंने कहा इस बार नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी पार्टी का झंडा बुलंद करेंगे.
ये भी पढ़ें: एथलीट मानसी ने मांगी नौकरी, तो सरकार ने गिनाए 'एहसान', खेल मंत्री रेखा आर्य ने थमाया खर्चे का ब्यौरा

कांग्रेस है एक मजबूत विपक्ष: लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस इस बार बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. भाजपा की रीति नीति को सब लोग देख चुके हैं. भाजपा कहती कुछ और है, करती कुछ और है. इसके कई उदाहरण लोगों के सामने हैं. आज देश और प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाले के साथ अन्य घोटाले चरम पर हैं, परंतु भाजपा की सरकार सो रही है. इसको लेकर कांग्रेस लगातार मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आवाज उठाती है और जनता के हित के लिये काम करती रहती है.

Mussoorie Congress के नए अध्यक्ष अमित गुप्ता का जोरदार स्वागत

मसूरी: कांग्रेस पार्टी द्वारा अमित गुप्ता को मसूरी शहर का कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसको लेकर मसूरी कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्ष बनने पर अमित गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. मसूरी कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता एवं माला पहनाकर नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता का स्वागत किया.

कांग्रेस का वर्चस्व दोबारा कायम करने के लिये एकजुटता जरूरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र थापली ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता युवा चेहरा हैं जो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे. उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए कांग्रेस पार्टी में जुड़े हुए हैं जो स्वागत समारोह में शिरकत करने नहीं पहुंचे हैं. इससे साफ है कि कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी को सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व अध्यक्ष गौरव अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में शिरकत नहीं की गई. इस पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस का वर्चस्व मसूरी में पहले था, उसको दोबारा से कायम किए जाने को लेकर हर कार्यकर्ता को एकजुटता के साथ काम करना होगा.

2023 नगर निकाय चुनावों की तैयारी: इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी 2023 के नगर पालिका चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास उनके ऊपर शीर्ष नेतृत्व प्रदेश और जिले की कार्यकारिणी ने किया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा. कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा, जिससे कि आगामी नगर निकाय और लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके. उन्होंने कहा इस बार नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी पार्टी का झंडा बुलंद करेंगे.
ये भी पढ़ें: एथलीट मानसी ने मांगी नौकरी, तो सरकार ने गिनाए 'एहसान', खेल मंत्री रेखा आर्य ने थमाया खर्चे का ब्यौरा

कांग्रेस है एक मजबूत विपक्ष: लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस इस बार बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. भाजपा की रीति नीति को सब लोग देख चुके हैं. भाजपा कहती कुछ और है, करती कुछ और है. इसके कई उदाहरण लोगों के सामने हैं. आज देश और प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाले के साथ अन्य घोटाले चरम पर हैं, परंतु भाजपा की सरकार सो रही है. इसको लेकर कांग्रेस लगातार मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आवाज उठाती है और जनता के हित के लिये काम करती रहती है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.