देहरादून: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे. जहां प्रवासी उत्तराखंडियों ने फूल माला पहनकार उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि सूबे की पांचों लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आई हैं. ऐसे में प्रवासी उत्तराखंडियों में भी इस बात को लेकर काफी उत्साह है. वहीं, शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली दौरा था. जहां उनका पहले से ही प्रवासी उत्तराखंडी इंतजार कर रहे थे. सीएम के दिल्ली पहुंचते ही ढोल-दमाऊ और मशकबीन के साथ प्रवासी उत्तराखंडियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
वहीं, इस मौके पर प्रवासी उत्तराखंडी गढ़वाली-कुमाऊंनी गीतों पर भी जमकर थिरके. लोगों का कहना है कि सूबे की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जो भारी बहुमत से जीत हासिल की है, उसका श्रेय सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को जाता है. उधर, सीएम ने भी सभी प्रवासी उत्तराखंडियों को बीजेपी की जीत के लिए बधाई और धन्यवाद दिया.