ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में बीते बुधवार को विद्यालय की दीवार गिरने से हुए हादसे के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी. वहीं आज फिर अधुतय्यानंद मार्ग पर एक दीवार ढह गयी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.
बता दें कि अद्वैतानंद मार्ग नगर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है. पिछले हादसे को दो दिन भी नहीं बीते कि आज एक हादसा फिर हो गया. शहर में जर्जर भवनों की दीवारों के गिरने से ऋषिकेश के लोग खुद को महफूज नहीं समझ रहे हैं. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कतई गंभीर नहीं दिख रहा है.
पढ़ें- किसान सम्मान निधि योजना का एक साल पूरा, कई किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में जर्जर भवनों की संख्या का पता करना और उन्हें ध्वस्त करने नगर निगम की जिम्मेदारी है. हादसों के बाद भी निगम के अधिकारी आंखें बंद किए बैठे हैं. जिससे लोगों को हादसे का डर सता रहा है.