डोईवालाः देहरादून से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए विस्तारा कंपनी ने नई एयरलाइंस की शुरूआत कर दी है. राज्य स्थापना दिवस के दिन इस फ्लाइट की शुरूआत की गई है. ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन देहरादून से दिल्ली के बीच अपनी सेवाएं देगी.
ये फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 3 बजकर 20 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि राज्य स्थापना के लिए विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी नई फ्लाइट की शुरूआत की है. जिसका यात्रियों को फायदा होगा.
पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में भव्य परेड, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि राज्य स्थापना पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों को एक नई सौगात मिलने जा रही है. 9 नवंबर यानी आज से विस्तारा एयरलाइंस की शुरूआत हो रही है. ये फ्लाइट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के बीच अपनी सेवाएं देने जा रही है.
डीके गौतम ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस अभी हफ्ते में 3 दिन अपने सेवा देने जा रही है. जल्द ही इस सेवा को सप्ताह भर कर दिया जाएगा.