ETV Bharat / state

अब घर बैठे दर्ज हो सकेगी FIR, उत्तराखंड में जल्द बनेंगे वर्चुअल पुलिस थाने

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 7:59 PM IST

प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी. इस सुविधा के तहत घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी. ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा. ई-एफआईआर की सुविधा के लिए वर्चुअल पुलिस थानों की स्थापना की जाएगी.

Uttarakhand Hindi News
उत्तराखंड में E-FIR को लेकर रणनीति तैयार

देहरादून: प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी. इसमें घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी. प्रारंभ में वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर कराई जा सकेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री के समक्ष सीसीटीएनएस के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल का प्रस्तुतीकरण दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है. सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-एफआईआर से आमजन को बहुत सुविधा होगी. व्यक्ति को एफआईआर दर्ज कराने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा. ई-एफआईआर में उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाए.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार नगर निगम की भूमि पर अवैध निर्माण पर HC सख्त, 13 जुलाई तक जवाब मांगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है. ड्रोन टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठी एफआईआर को रोकने के लिये जरूरी प्रावधान किये जाने की आवश्यकता है. इस संबंध में सुझाव देने के लिये एक समिति बनाई जाए.

सीएम ने बताया गया कि ई-एफआईआर के लिये अभी अधिसूचना जारी की जानी है. ई-एफआईआर के लिए जल्द ही गृह विभाग अधिसूचना जारी करेगा. शुरुआत में इसमें वाहन चोरी व गुमशुदा मोबाइल एवं वस्तुओं के संबंध में एफआईआर को शामिल किया जाएगा. ई-एफआईआर में वर्चुअल थाना स्थापित किया जाएगा. जो भी ई-एफआईआर की जाएगी, वह इस वर्चुअल थाने में जाएगी. शिकायत करने वाले को इसकी रिसीविंग भी मिल जाएगी. यहां इसका परीक्षण कर संबंधित थाने में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा. ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा.

देहरादून: प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी. इसमें घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी. प्रारंभ में वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर कराई जा सकेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री के समक्ष सीसीटीएनएस के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल का प्रस्तुतीकरण दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है. सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-एफआईआर से आमजन को बहुत सुविधा होगी. व्यक्ति को एफआईआर दर्ज कराने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा. ई-एफआईआर में उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाए.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार नगर निगम की भूमि पर अवैध निर्माण पर HC सख्त, 13 जुलाई तक जवाब मांगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है. ड्रोन टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठी एफआईआर को रोकने के लिये जरूरी प्रावधान किये जाने की आवश्यकता है. इस संबंध में सुझाव देने के लिये एक समिति बनाई जाए.

सीएम ने बताया गया कि ई-एफआईआर के लिये अभी अधिसूचना जारी की जानी है. ई-एफआईआर के लिए जल्द ही गृह विभाग अधिसूचना जारी करेगा. शुरुआत में इसमें वाहन चोरी व गुमशुदा मोबाइल एवं वस्तुओं के संबंध में एफआईआर को शामिल किया जाएगा. ई-एफआईआर में वर्चुअल थाना स्थापित किया जाएगा. जो भी ई-एफआईआर की जाएगी, वह इस वर्चुअल थाने में जाएगी. शिकायत करने वाले को इसकी रिसीविंग भी मिल जाएगी. यहां इसका परीक्षण कर संबंधित थाने में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा. ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा.

Last Updated : Jun 28, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.