ETV Bharat / state

कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने किया मंत्री का घेराव, आश्वासन पर शांत हुआ मामला

Rishikesh Waste Disposal Plant ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का घेराव किया. इसके बाद मंत्री ने आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने घेराव खत्म किया.

siege of premchand agarwal
प्रेमचंद अग्रवाल का घेराव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 12:19 PM IST

कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने किया मंत्री का घेराव.

ऋषिकेश: कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने मंत्री अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. हंगामा बढ़ा तो मंत्री को ग्रामीणों से बातचीत के लिए सड़क पर आना पड़ा. मंत्री ने ग्रामीणों को शांतिपूर्ण तरीके से बीच का रास्ता नहीं निकलने तक हर प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगाने की बात कही है.

मंगलवार की शाम को श्यामपुर और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव किया. हालांकि, पुलिस बल को पहले ही सूचना मिल गई थी, जिसके मद्देनजर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. ग्रामीणों ने कैंप कार्यालय पहुंचते ही जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीणों के गुस्से को वाजिब बताते हुए कहा कि हाल ही में कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर ग्रामीणों का पुलिस प्रशासन के साथ जो विवाद हुआ, वह दु:खद है. यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. ग्रामीण आबादी क्षेत्र से दूर कूड़ा निस्तारण प्लांट चाहते हैं. जबकि प्रशासन पहले से ही कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर भूमि चिन्हित कर चुका है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की, 53 गिरफ्तार, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान करना चाहते हैं. इसलिए ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कुछ लोगों को चिन्हित करें, जो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे. जो रास्ता तय होगा उसके आधार पर ही अगला कदम प्रशासन द्वारा लिया जाएगा. जब तक शांतिपूर्ण तरीके से कोई रास्ता कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर नहीं निकलता, तब तक के लिए नगर निगम, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए मना कर दिया गया है.

कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने किया मंत्री का घेराव.

ऋषिकेश: कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने मंत्री अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. हंगामा बढ़ा तो मंत्री को ग्रामीणों से बातचीत के लिए सड़क पर आना पड़ा. मंत्री ने ग्रामीणों को शांतिपूर्ण तरीके से बीच का रास्ता नहीं निकलने तक हर प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगाने की बात कही है.

मंगलवार की शाम को श्यामपुर और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव किया. हालांकि, पुलिस बल को पहले ही सूचना मिल गई थी, जिसके मद्देनजर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. ग्रामीणों ने कैंप कार्यालय पहुंचते ही जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीणों के गुस्से को वाजिब बताते हुए कहा कि हाल ही में कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर ग्रामीणों का पुलिस प्रशासन के साथ जो विवाद हुआ, वह दु:खद है. यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. ग्रामीण आबादी क्षेत्र से दूर कूड़ा निस्तारण प्लांट चाहते हैं. जबकि प्रशासन पहले से ही कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर भूमि चिन्हित कर चुका है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की, 53 गिरफ्तार, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान करना चाहते हैं. इसलिए ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कुछ लोगों को चिन्हित करें, जो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे. जो रास्ता तय होगा उसके आधार पर ही अगला कदम प्रशासन द्वारा लिया जाएगा. जब तक शांतिपूर्ण तरीके से कोई रास्ता कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर नहीं निकलता, तब तक के लिए नगर निगम, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए मना कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 16, 2023, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.