विकासनगर: चकराता लखवाड़ त्यूणी मोटर मार्ग NH707A पर इन दिनों 22 करोड़ की लागत से मार्ग का पेंटिंग कार्य चल रहा है. जिसकी देखरेख का जिम्मा लोनिवि डोईवाला को सौंपा गया है. इसके बावजूद अनुबंधित ठेकेदार द्वारा बिना विभाग को सूचना दिए चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर धारनाधार के पास कार्य किया गया, आरोप है कि ये मानकों के अनुरूप नहीं था. ऐसे में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 707A पर लखवाड़ से त्यूणी तक कुल 127 किलोमीटर में से 112 किलोमीटर में पेंटिंग का कार्य होना है. जिस पर विभाग द्वारा एक कंपनी को अनुबंध कर करीब 22 करोड़ की लागत से यह कार्य पूरा होगा. पिछले कुछ दिनों से कंपनी द्वारा इस मोटर मार्ग पर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. बीच में करीब दस दिनों से कार्य बंद था. दो दिन पहले ही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा विभाग को सूचना दिए बिना चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर धारनाधार के पास कार्य प्रारंभ कर दिया गया.
वहीं, जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मार्ग पर पेंटिंग का कार्य देखा गया, तो कार्य मानकों के अनूरूप नहीं पाया गया. पेंटिंग जगह-जगह से उखड़ने लगी. जिसका ग्रामीणों द्वारा काफी विरोध किया गया और इस संबंध में लोक निर्माण विभाग डोईवाला को सूचित किया गया. सहायक अभियंता जेएस रावत और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मार्ग पर बिछाई गई घटिया पेंटिंग को तत्काल से उखाड़वाकर दोबारा से मानकों के अनुरूप कार्य कराने के लिए संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, इस राष्ट्रीय राजमार्ग की नहीं सुधरी दशा
NH707A लोनिवि डोईवाला के सहायक अभियंता जेएस रावत ने बताया कि ग्रामीणों के लिए यह सड़क जीवन रेखा है. कई सालों बाद सड़क पर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का गुस्सा जायज है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने अपनी मर्जी से कार्य किया था, जोकि हमारे द्वारा उखड़वा दिया गया है. साथ ही दोबारा से कार्य किया जा रहा है. कंपनी के खिलाफ एक पत्र जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, इस राष्ट्रीय राजमार्ग की नहीं सुधरी दशा