ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश के शिवाजी नगर में रहने वाले लोग पिछले डेढ़ वर्ष से सड़क न बनने की वजह से काफी परेशान हैं. सड़क की मांग को लेकर लेकर वे चार दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. लेकिन जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं पड़ता देख ग्रामीणों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया. उन्होंने कहा कि क्या पता इस वजह से ही नेता उनकी फरियाद सुनें.
वीरभद्र रोड से शिवाजी नगर जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर चल रहा धरना पांचवें दिन भी जारी है. वहीं कई दिनों से चल रहे धरने पर कोई भी जनप्रतिनिधि लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा. इससे नाराज लोगों ने जनप्रतिनिधियों की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया.
पढ़ेंः जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय
मौके पर नगर निगम और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया. लोगों ने दुर्घटनाओं का सबब बनी सड़क का निर्माण कार्य जल्दी शुरू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.