विकासनगर: साहिया चकराता मोटर मार्ग पर ग्रामाणों को सड़क नीच एक युवक पड़ा मिला. ये युवक बुरी तरह घायल था. जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में सीएससी साहिया पहुंचाया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
साहिया स्थित राजस्व पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर दूरी पर कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक युवक सड़क नीचे गंभीर हालत में ग्रामीणों को मिला. जिसे ग्रामीणों ने सीएचसी साहिया पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- आतंकी धमकी के बीच आधी रात को हरिद्वार का रियलिटी चेक, ऐसी मिली सुरक्षा व्यवस्था
ग्रामीणों का कहना है कि युवक को पूरी तरह किसी ने पीटा है. ग्रामीणों एवं परिजनों का आरोप है कि युवक की किसी ने बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या की है. स्थानीय ग्रामीणों ने कालसी चकराता मोटर मार्ग पर युवक का शव रख जाम भी लगाया. साथ ही सभी ने शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटन के बाद तहसील प्रशासन से कानूनगो और चकराता पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.