डोईवालाः देहरादून से डोईवाला को जोड़ने वाली दूधली बाईपास मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डोईवाला में दूधली बाईपास मार्ग पर जाम (Dudhli bypass road jam) लगाया. ग्रामीणों ने रोड चौड़ीकरण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जाम लगाते हुए बाहरी गाड़ियों को अंदर आने नहीं दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि रोड के संकरा होने के कारण आए दिन रोड पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. भारी गाड़ियां टोल बचाने के चक्कर में इस रोड से निकल रही हैं. गौरतलब है कि 3 दिन पहले स्कूल से घर जा रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इससे 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी. उसी दिन से ग्रामीण गुस्से में हैं और रोड चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जेसीबी लूट मामले में किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो साल पहले रोड चौड़ीकरण की घोषणा की थी. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी धरातल पर कोई काम नहीं हुआ. अब ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रोड चौड़ीकरण का कार्य नहीं होगा, वह बाहर की गाड़ियों को इस रोड पर नहीं आने देंगे.
मौके पर पहुंची शासन प्रशासन की टीम ने लोगों को समझाने का कार्य किया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक ग्रामीणों ने रोड जाम रखी. इसके बाद प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला है.