विकासनगरः राजधानी देहरादून से सटे विकासनगर में गुरुवार को विद्युत व्यवस्था चरमराने से ग्रामीण परेशान हैं. समूचे जौनसार बाबर में 17 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जौनसार बावर के लगभग 250 गांव के निवासियों को अंधेरे में रात गुजारने को विवश होना पड़ा.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को करीब 3 बजे ही अचानक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. बावजूद इसके विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बने रहे और समय रहते विद्युत आपूर्ति बहाल न हो सकी. जिस कारण से 17 घंटे बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति ठप रही.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के आज ये हैं दाम, जानें अपने शहर के रेट
वहीं विद्युत विभाग सब स्टेशन चकराता के अवर अभियंता अश्विनी कुमार ने बताया कि अचानक मौसम खराब होने के कारण तेज हवाएं चलने से विकासनगर कालसी के बीच 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गई थी, जिसे ठीक करने के लिए कर्मचारी सुबह से ही फाल्ट ढूंढने में जुट गए. शीघ्र ही फाल्ट को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.