विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में बीती 19 अप्रैल को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देहरादून के हाथीबड़ कला क्षेत्र के रहने वाले जगमोहन सिंह राणा का हरबर्टपुर में भी घर है. बीती 19 अप्रैल को उनके घर में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. चोर अपने साथ घर में रखा कीमती सामान लेकर गए थे. पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें- अवैध खनन मामले में लक्सर प्रशासन की छापेमारी, तीन भंडारण किए गए सीज
आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसके अलावा पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी संक्रिय किया. काफी तफ्तीश और भागदौड़ करने के बाद पुलिस को चोरों के बारे में कोई सुराग मिला. उसी के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों शुभम सिंह पुत्र शिवकुमार त्यागी निवासी रसूलपुर और सन्नी खन्ना पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार खन्ना निवासी डाकपत्थर को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के नाम से काशीपुर के व्यापारियों को आए धमकी भरे कॉल, मांगी गई करोड़ों रुपए की रंगदारी
एसएसआई भुवन चंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का मामला बरामद किया है, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है. आरोपी शुभम पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. वहीं, सनी खन्ना के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.