ETV Bharat / state

विकासनगर पुलिस ने शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, डेढ़ किलो चरस बरामद - Vikasnagar police arrested smuggler

charas smuggler arrested विकासनगर पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है. तस्कर बरामद चरस को उत्तराखंड और हिमाचल के बॉर्डर में बेचने की फिराक में था.

charas smuggler arrested
चरस तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2023, 5:25 PM IST

विकासनगर: ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत देहरादून जिले की विकासनगर पुलिस द्वारा शातिर नशा तस्कर को डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी तस्कर पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 तक नशा मुक्त (ड्रग फ्री देवभूमि) बनाए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एसएसपी देहरादून द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विकासनगर क्षेत्र के वन गुज्जर बस्ती कुंजा ग्रांट में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर हैदर उर्फ लंगड़ा निवासी ग्राम कुंजाग्रांट को डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में तस्कर हैदर उर्फ लंगड़ा ने बताया कि वह वर्तमान में थाना मिर्जापुर, सहारनपुर यूपी में कपड़े की दुकान चलाता है. इसके साथ ही नशा बेचने का कार्य 2018 से करता आ रहा है. नशा बेचने के अपराध में कई बार जेल भी जा चुका है. वह यह चरस उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर कुल्हाल व पांवटा साहिब क्षेत्र में बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
ये भी पढ़ेंः जिम्मेदारियों से भाग रहे नवदंपति, घरेलू झगड़ों में नशे के आदी हो रहे पुरुष, बहुओं को सास-ससुर संग नहीं रहना

सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि आरोपी हैदर शातिर किस्म का नशा तस्कर है. पूर्व में भी एनडीपीएस के मामलों में जेल जा चुका है. हैदर के कब्जे से कुल 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है. हैदर के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में धारा 8/20/29/27A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

विकासनगर: ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत देहरादून जिले की विकासनगर पुलिस द्वारा शातिर नशा तस्कर को डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी तस्कर पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 तक नशा मुक्त (ड्रग फ्री देवभूमि) बनाए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एसएसपी देहरादून द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विकासनगर क्षेत्र के वन गुज्जर बस्ती कुंजा ग्रांट में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर हैदर उर्फ लंगड़ा निवासी ग्राम कुंजाग्रांट को डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में तस्कर हैदर उर्फ लंगड़ा ने बताया कि वह वर्तमान में थाना मिर्जापुर, सहारनपुर यूपी में कपड़े की दुकान चलाता है. इसके साथ ही नशा बेचने का कार्य 2018 से करता आ रहा है. नशा बेचने के अपराध में कई बार जेल भी जा चुका है. वह यह चरस उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर कुल्हाल व पांवटा साहिब क्षेत्र में बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
ये भी पढ़ेंः जिम्मेदारियों से भाग रहे नवदंपति, घरेलू झगड़ों में नशे के आदी हो रहे पुरुष, बहुओं को सास-ससुर संग नहीं रहना

सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि आरोपी हैदर शातिर किस्म का नशा तस्कर है. पूर्व में भी एनडीपीएस के मामलों में जेल जा चुका है. हैदर के कब्जे से कुल 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है. हैदर के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में धारा 8/20/29/27A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.