विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात के अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरे आरोपी से 50,000 रुपए मूल्य की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारो आरोपियों को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.
कोतवाली विकास नगर पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि, फरार चल रहे तीसरे साथी को करीब 50,000 रुपए मूल्य की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं, कल देर शाम मुख्य बाजार में हुई लूट के एक मामले में भी एक शातिर को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पीड़ित व्यक्ति से लूटे गए मोबाइल और नकदी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: आशा रानी मर्डर केस का खुलासा, परिचित ही निकला हत्यारोपी
वहीं, प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी ने बताया कि फरवरी माह में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है.