ETV Bharat / state

गबन मामले में सहकारी समिति का पूर्व सचिव गिरफ्तार, ₹59 लाख से ज्यादा फर्जीवाड़ा करने का आरोप - Cooperative Society Tyuni Former secretary arrested

वित्तीय अनियमितताओं कर 59 लाख से भी ज्यादा रुपए का गबन करने वाले पूर्व सचिव को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सहकारी समिति त्यूणी में वित्तीय गड़बड़ी कर सत्य प्रकाश ने 59 लाख 26 हजार रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा किया है.

Cooperative Society Tyuni embezzlement case
सहकारी समिति का पूर्व सचिव गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:37 PM IST

विकासनगर: सहकारी समिति त्यूणी में वित्तीय अनियमितताओं कर गबन मामले में पूर्व सेवानिवृत्त सचिव को त्यूणी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 59 लाख 26 हजार 325 रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है.

सहकारी समिति त्यूणी में सेवानिवृत पूर्व सचिव सत्य प्रकाश ने 2013 से 2019 तक अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितताएं करते हुए 59 लाख 26 हजार 325 रुपए का गबन किया. इसकी तहरीर आनंद सिंह सहायक विकास अधिकारी, सहकारी विकासखंड सहसपुर ने थाना त्यूणी में दी थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़े: देहरादून में नाम बदलकर यूनुस से अनु बना फरेबी, नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

विवेचना में पाया गया कि अभियुक्त सत्य प्रकाश ने त्यूणी समिति में सचिव रहते हुए 59 लाख 26 हजार 325 रुपए का गबन किया था. सत्य प्रकाश के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर थानाध्यक्ष त्यूणी ने एक पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके निवास पर दबिश दी.

पुलिस ने बताया सत्य प्रकाश को उसके निवास स्थान सैनिक कॉलोनी गंगनहर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को विकासनगर न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार देहरादून भेज दिया गया है.

विकासनगर: सहकारी समिति त्यूणी में वित्तीय अनियमितताओं कर गबन मामले में पूर्व सेवानिवृत्त सचिव को त्यूणी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 59 लाख 26 हजार 325 रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है.

सहकारी समिति त्यूणी में सेवानिवृत पूर्व सचिव सत्य प्रकाश ने 2013 से 2019 तक अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितताएं करते हुए 59 लाख 26 हजार 325 रुपए का गबन किया. इसकी तहरीर आनंद सिंह सहायक विकास अधिकारी, सहकारी विकासखंड सहसपुर ने थाना त्यूणी में दी थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़े: देहरादून में नाम बदलकर यूनुस से अनु बना फरेबी, नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

विवेचना में पाया गया कि अभियुक्त सत्य प्रकाश ने त्यूणी समिति में सचिव रहते हुए 59 लाख 26 हजार 325 रुपए का गबन किया था. सत्य प्रकाश के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर थानाध्यक्ष त्यूणी ने एक पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके निवास पर दबिश दी.

पुलिस ने बताया सत्य प्रकाश को उसके निवास स्थान सैनिक कॉलोनी गंगनहर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को विकासनगर न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार देहरादून भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.