देहरादून: सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता में शर्मनाक प्रदर्शन से आलोचना झेल रही उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने विजय हजारे प्रतियोगिता में जबरदस्त वापसी की. टीम ने अपने सभी मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में नॉकआउट में प्रवेश किया. रविवार यानी आज टीम का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला है. दिल्ली जैसी मजबूत टीम के साथ इस मुकाबले में जो जीतेगा वो क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम से भिड़ेगा. जो टीम ये मुकाबला हारेगी विजय हजारे ट्रॉफी में उसका सफर खत्म हो जाएगा.
उत्तराखंड की ओर से ओपनर जय बिस्टा ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पांच मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 313 रन बनाए हैं. दूसरे ओपनर कमल ने पांच मैचों में 268 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है.
बिस्टा और कमल से उम्मीद
बॉलिंग में दीक्षांशु नेगी ने पांच मैचों में 9 विकेट लिए हैं. उत्तराखंड को दोनों ओपनरों जय बिस्टा और कमल से तेज-तर्रार और बड़ी साझेदारी की उम्मीद है. वहीं कप्तान कुनाल चंदेला को मध्यक्रम को मजबूती देनी होगी. हालांकि अभी तक उत्तराखंड ने कम अनुभवी और कमजोर टीमों के खिलाफ लीग मैच खेले थे. अब उनका मुकाबला दिल्ली जैसी अनुभवी और मजबूत टीम से होगा.
उत्तराखंड के दो कप्तान आमने-सामने
इस मुकाबले में एक और दिलचस्प बात ये होगी कि उत्तराखंड के खिलाड़ी ही कप्तान के रूप में आमने-सामने होंगे. दिल्ली की कप्तानी प्रदीप सांगवान के हाथों में है तो उत्तराखंड के कप्तान कुनाल चंदेला हैं. देखना होगा कि कौन अपनी टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाता है और खुद अपने खेल से कैसे अपनी टीम को नॉक आउट चरण के करो या मरो के मुकाबले में आगे ले जाता है.
विजय हजारे ट्रॉफी का नॉकआउट का शेड्यूल
7 मार्च 2021: प्री क्वार्टर फाइनल - दिल्ली बनाम उत्तराखंड - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
8 मार्च 2021:
क्वार्टर फाइनल 1 - गुजरात बनाम आंध्र प्रदेश - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
क्वार्टर फाइनल 2 - कर्नाटक बनाम केरल - पालम स्टेडियम, दिल्ली
9 मार्च 2021:
क्वार्टर फाइनल 3 - यूपी बनाम प्री क्वार्टर फाइनल विजेता - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
क्वार्टर फाइनल 4 - मुंबई बनाम सौराष्ट्र - पालम स्टेडियम, दिल्ली
11 मार्च 2021:
सेमीफाइनल 1 - क्वार्टर फाइनल 1 बनाम क्वार्टर फाइनल 3 - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
सेमीफाइनल 2 - क्वार्टर फाइनल 2 बनाम क्वार्टर फाइनल 4 - पालम स्टेडियम, दिल्ली
14 मार्च 2021:
फाइनल - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली