देहरादून: डोभालवाला चौक पर मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गणेश जोशी के समर्थन में रैली की. पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गणेश जोशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से भाजपा को जिताने की अपील की. इस दौरान विजय बहुगुणा ने कहा गणेश जोशी जब सीएम ऑफिस में जाते हैं तो भूचाल आ जाता है.
सभा को संबोधित करते हुए विजय बहुगुणा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं इस क्षेत्र में आया हूं, जहां से स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा दो बार सांसद रहे. मुझे खुशी है कि मैं ऐसे भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए आया हूं, जिसके बारे में बताने की जरूरत ही नहीं है, हर जगह लोग मुझसे कहते हैं कि गणेश जोशी तो जननेता हैं, वह अपने लिए कुछ करता ही नहीं. मुझे लगता है यह क्षेत्र की जनता का भी सौभाग्य है, किस क्षेत्र को इतना कर्मठ और क्षेत्र के लिए लड़ने वाला विधायक मिला है. उन्होंने कहा गणेश जोशी जब सीएम ऑफिस में जाते हैं तो भूचाल आ जाता है.
पढ़ें- आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित
विजय बहुगुणा ने कहा यह चुनाव उत्तराखंड के भविष्य का चुनाव है. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने ने आगामी 10 सालों के लिए उत्तराखंड के विकास का रोड मैप सामने रखा है. जिस पर लगातार काम चल रहा है. पीएम मोदी के के नेतृत्व में, हमने देश ही नहीं पूरी दुनिया को करके दिखाया है. कोरोना जैसी महामारी के दुर्भाग्यपूर्ण समय में जबकि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था मंदी का शिकार थी, उसमें भारत देश में न सिर्फ वैक्सीन बन रही थी, बल्कि अर्थव्यवस्था भी सबसे तेज गति से विकसित हो रही है.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने डोर-टू-डोर किया प्रचार, राहुल गांधी के दौरे को लेकर किया कटाक्ष
विजय बहुगुणा ने कहा आज उत्तराखंड में चारधाम संपर्क मार्ग विकसित हो रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं . हवाई अड्डों का विस्तार हो रहा है, रोजगार और समृद्धि के लगातार नए आयाम खुल रहे हैं. इसलिए इस चुनाव में आप से अपील है, इस चुनाव में बीजेपी को वोट दें, विकास को वोट दें और गणेश जोशी जैसे लड़ाकू विधायक को वोट दें.
पढ़ें- किच्छा में हरीश रावत का हुआ था इंतकाल, लालकुआं में आत्मा का होगा तारण: राजेश शुक्ला
इस दौरान गणेश जोशी ने कहा मैं राजनीति में नहीं था, मैं तो एक फौजी था. फौज ने ही मुझे सिखाया कि देश और जनता की सेवा कैसे की जाती है. इसलिए आज भी मेरी कार्यशैली यही है. रात के 2 बजे भी अगर कोई कार्यकर्ता अपनी परेशानी में मुझे फोन करता है तो मैं वहां खड़ा होता हूं.