ETV Bharat / state

देहरादून के BAR में DJ को लेकर जमकर तोड़फोड़, दो पक्षों में चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो आया सामने - दो पक्षों में जमकर झगड़ा

fight between two parties inside dehradun bar देहरादून में बार के अंदर दो पक्षों की मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि DJ को लेकर एक युवक ने बार के अंदर तोड़फोड़ की, जिसके बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. इस झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से भी घायल हो गया था, जिसके बाद उसके पिता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. Dehradun bar fight video viral

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 12:05 PM IST

देहरादून के BAR में DJ को लेकर जमकर तोड़फोड़

देहरादून: राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक बार के अंदर हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. यहां डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना आठ अक्टूबर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने एक पक्ष तरुण सकलानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही निर्धारित समय के बाद भी बार खोले जाने को लेकर पुलिस ने बार लाइसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट भेजी है. शिकायतकर्ता तरुण सकलानी का कहना है कि इस मारपीट में उनके बेटे के गंभीर चोटें आई हैं.

तरुण सकलानी ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक आठ अक्टूबर की रात को जब डीजे बंद किया गया तो बार में मौजूद एक युवक ने हंगामा कर दिया. बार के स्टाफ ने जब युवक को समझाने का प्रयास किया तो वो और अधिक उग्र हो गया और उसने डीजे और लैपटॉप के साथ-साथ वहां काफी सामान तोड़ दिया.
पढ़ें- तुंगनाथ मंदिर में पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, भक्त ने पुजारी के सिर पर मारा लोटा, वीडियो वायरल

आरोप है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी जब लोगों ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि, जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को बुला लिया, लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि इस घटना में उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया था.

वहीं, थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घटना के संबंध में जानकारी करने पर ये भी पाया गया कि बार अपनी निर्धारित समय अवधि के बाद भी संचालित किया जा रहा था. जिस पर बार के लाइसेंस को निरस्त किए जाने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है. पहले भी बार में गड़बड़ी पाए जाने पर सक्षम प्राधिकारी को बार का लाइसेंस निरस्त किए जाने की रिपोर्ट भेजी गई थी.

देहरादून के BAR में DJ को लेकर जमकर तोड़फोड़

देहरादून: राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक बार के अंदर हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. यहां डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना आठ अक्टूबर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने एक पक्ष तरुण सकलानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही निर्धारित समय के बाद भी बार खोले जाने को लेकर पुलिस ने बार लाइसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट भेजी है. शिकायतकर्ता तरुण सकलानी का कहना है कि इस मारपीट में उनके बेटे के गंभीर चोटें आई हैं.

तरुण सकलानी ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक आठ अक्टूबर की रात को जब डीजे बंद किया गया तो बार में मौजूद एक युवक ने हंगामा कर दिया. बार के स्टाफ ने जब युवक को समझाने का प्रयास किया तो वो और अधिक उग्र हो गया और उसने डीजे और लैपटॉप के साथ-साथ वहां काफी सामान तोड़ दिया.
पढ़ें- तुंगनाथ मंदिर में पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, भक्त ने पुजारी के सिर पर मारा लोटा, वीडियो वायरल

आरोप है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी जब लोगों ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि, जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को बुला लिया, लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि इस घटना में उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया था.

वहीं, थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घटना के संबंध में जानकारी करने पर ये भी पाया गया कि बार अपनी निर्धारित समय अवधि के बाद भी संचालित किया जा रहा था. जिस पर बार के लाइसेंस को निरस्त किए जाने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है. पहले भी बार में गड़बड़ी पाए जाने पर सक्षम प्राधिकारी को बार का लाइसेंस निरस्त किए जाने की रिपोर्ट भेजी गई थी.

Last Updated : Oct 16, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.