देहरादून: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रही कोल्ड वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दोनों नेता अक्सर सोशल मीडिया पर भिड़ते हुए ही नजर आते हैं. इस बार भी दोनों के बीच बयानबाजी की सारी हदें पार हो गईं. इस बार तो बात मैदान में उतरकर थप्पड़ मारने तक पहुंच गई है.
दरअसल, इस बार का विवाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के एक बयान से शुरू हुआ. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हाल ही में रुड़की में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खानपुर विधायक उमेश कुमार को 'मेंढक' कहकर संबोधित किया था. इसके साथ ही उनपर बलात्कार का आरोप भी लगाया था. उमेश के परिवार को लेकर भी चैंपियन ने टिप्पणियां की थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि उमेश कुमार विधायक होकर सरेआम झूठ बोल रहे हैं और उनकी मेहनत से कराए गये विकास कार्यों को अपना बता रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
चैंपियन के इस बयान के बाद उमेश कुमार भी कहां चुप रहने वाले थे. उमेश कुमार ने भी फेसबुक पर लाइव आकर चैंपियन पर निशाना साधा. उमेश कुमार ने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पिछले एक साल के उनके ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं, जिसमें वो एक भी आरोप को साबित नहीं कर पाए हैं. उमेश कुमार ने यहां तक कहा कि वो चैंपियन के पागलपन को इसलिए बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वो रोज-रोज इस तरह बेवजह के बयानों के जवाब नहीं देना चाहते.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उमेश कुमार ने चैंपियन को बताया बेशर्म: इताना ही नहीं, उमेश कुमार ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बेशर्म तक कह दिया. उमेश कुमार ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि चैंपियन वो दिन भूल गये हैं, जब वो पार्टी और विधानसभा से निष्कासित होने के बाद रोते हुए उनके पास आए थे.
पढ़ें- बालावाली क्षेत्र में जमकर हो रहा अवैध खनन, खानपुर विधायक ने मारा छापा
उमेश कुमार ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को वो दिन याद दिलाते हुए कहा कि, चैंपियन याद करें जब उनके पीछे पुलिस पड़ी थी और वो उनके दरवाजे पर आकर खड़े हो गये थे. उमेश कुमार ने कहा कि वो खुद चैंपियन के लिए तत्कालीन सीएम हरीश रावत से लड़े थे. उमेश कुमार ने चैंपियन को भाषा में नियंत्रण रखने की नसीहत दी है.
चैंपियन को उमेश का चैंलेज: उमेश कुमार ने चैंपियन को चैलेंज देते हुए कहा कि यदि चैंपियन ये साबित कर देंगे कि उनके ऊपर बलात्कार का एक भी मुकदमा चल रहा है, तो वो विधायकी से इस्तीफा दे देंगे. उमेश ने कहा कि चैंपियन पिछले करीब डेढ़ साल से उनके ऊपर कार्रवाई करवाने के लिए धक्के खा रहे हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं करवा पाए. उमेश ने यहां तक कह दिया कि चैंपियन की हैसियत नहीं कि उनका कुछ बिगाड़ने सके.
उमेश को चैंपियन ने फिर दिया जवाब: उधर, उमेश कुमार के फेसबुक लाइव के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का जवाब भी सामने आ गया. चैंपियन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उमेश कुमार को जोकर कहा. चैंपियन ने अपराधी और चोर कहते हुए संबोधित किया. उमेश कुमार को 'सोनू' नाम से संबोधित करते हुए चैंपियन ने 'शर्मा होटल' का जिक्र किया और कहा कि इस होटल में चोरी का सरिया और चीनी बेची जाती थी.
पढ़ें- MLA उमेश कुमार पर केंद्र ने दिए कार्रवाई के निर्देश, चैंपियन ने लिखा था पत्र, विधायक बोले- हर जांच में देंगे साथ
चैंपियन ने लांघी भाषा की मर्यादा: चैंपियन ने कार चोरी का जिक्र करते हुए कहा कि, मेरठ बाईपास पर प्रतापपुर में कार चोरी के अपराध में उमेश कुमार जेल गए थे लेकिन विधायक के नॉमिनेशन में इस घटना का जिक्र नहीं किया. चैंपियन ने फिर से उमेश पर बलात्कार का आरोप लगाया और कहा कि ये केस दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है. उमेश कुमार को अकेले आमने-सामने आने के लिए ललकारते हुए चैंपियन ने इस बीच भाषा की मर्यादा लांघी और ये तक कह दिया कि अगर उमेश उनके सामने आएंगे तो वो एक थप्पड़ मारकर उन्हें जमीन पर लिटा देंगे. चैंपियन ने यह भी कहा है कि उमेश शर्मा खानपुर के चौहान और सैनिकों के गांव में जब भी पहुंचेंगे तो हो सकता है कि वहां के लोग उन्हें पीटना शुरू कर दें या उठाकर गंगा में फेंक दें.
पढ़ें- खानपुर विधायक ने फिर प्रणव सिंह चैंपियन को घेरा, कहा IFS होने का सबूत दें, तो विधायकी से देंगे इस्तीफा
खुद को चैंपियन ने बताया शेर: उमेश कुमार को मेंढक और खुद को खुद को शेर बताते हुए बताते हुए चैंपियन ने कहा कि उनको उमेश की बयानबाजी से लेश मात्र भी फर्क नहीं पड़ता क्योंकि 57 साल की उम्र में भी उनका 52 इंच का सीना और 19 इंच के बाइसेप्स हैं. खुद को चरित्रवान, मेहनतकश, पलहवान, विद्वान और नेता नौजवान बताते हुए चैंपियन ने कहा कि उमेश कुमार उनकी कहीं से बराबरी नहीं कर सकता. ये हल्का सा ट्रेलर दिखाया है. मुकाबला करना है तो तारीख तय कर लें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उमेश ने पोस्ट से दिया जवाब: लगभग 15 मिनट के दो वीडियो फेसबुक पर डालकर दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे हैं. वहीं, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वीडियो के बाद उमेश शर्मा ने फिर से एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मानसिक संतुलन खो बैठे इंसान को बार-बार जवाब दिया जाता है तो जवाब देने वाले का भी मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है. इसलिए शांत रहना ही समझदारी होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यहां शुरू हुई थी दुश्मनी: दरअसल, आज हरिद्वार की जिस खानपुर विधानसभा सीट से उमेश कुमार निर्दलीय विधायक हैं, वो कभी प्रणव सिंह चैंपियन का गढ़ हुआ करती थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में जहां प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी बीजेपी के टिकट पर खानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ीं तो वहीं, इसी सीट से उमेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकी थी. इस चुनाव में प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी को उमेश कुमार ने हरा दिया था. तभी से प्रणव सिंह चैंपियन की आंखों में उमेश कुमार खटक रहे हैं और तभी से दोनों के बीच ये झगड़ा शुरू हुआ.