नैनीताल/देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को इस बाबत सख्त हिदायत भी दे रहे हैं कि जो भी सृजन योजनाएं हैं, उसकी जानकारी अधिकारियों को होनी चाहिए. जब कोई बैठक होती है तो उस बैठक में शामिल होने से पहले अधिकारी अपना पूरा होमवर्क कर लें.
दरअसल, दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने कुमाऊं मंडल में चल रहे विकास कार्यों और सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान की जानकारी ली. साथ ही, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी शहर के विकास के लिए जो 2200 करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ किया था, उसकी भी जानकारी ली.
प्रस्ताव भेजने के दिया 20 दिन का समय: इसके साथ ही 22 जुलाई 2023 को खटीमा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊं मंडल के अधिकारियों को विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे. लेकिन प्रस्ताव ना भेजे जाने पर सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को अगले 20 दिन के भीतर आपदा मानकों के अनुसार सड़क, विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: मॉर्निंग वॉक पर सीएम धामी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, पहली ही गेंद में दे बैठे विकेट, फिर लगाए बेहतरीन शॉट
जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई: यही नहीं, बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तय समय सीमा के भीतर अगर शासन को प्रस्ताव नहीं भेजा गया तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के अभियान को 30 नवंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए है. कुमाऊं रीजन में चल रहे तमाम विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए आयुक्त को लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि गुणवत्ता युक्त ढंग से कार्य पूरा हो सके. यही नहीं, बैठक के दौरान सीएम धामी ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर भी तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए.