देहरादूनः उत्तराखंड में सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाबा केदारनाथ मंदिर के आगे बर्फबारी के बीच तपस्या करते हुए नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने भी बाबा के इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है.
दरअसल, सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तपस्या करते बाबा की यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फेसबुक पर कई पेजों ने इस वीडियो को एक ही कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है 'केदारनाथ धाम में सुबह के 3 बजे माइनस 10 डिग्री तापमान में हिमपात हो रहा है. हिमालयन योगी..भगवान भोले शंकर के ध्यान और तपस्या में लीन है.'
-
यूँ ही नहीं उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है।#kedar #kedarnath pic.twitter.com/bnCCe7vesk
— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यूँ ही नहीं उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है।#kedar #kedarnath pic.twitter.com/bnCCe7vesk
— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) November 7, 2020यूँ ही नहीं उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है।#kedar #kedarnath pic.twitter.com/bnCCe7vesk
— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) November 7, 2020
ये भी पढ़ेंः नीती घाटी के जंगलों में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे बेजुबान
वहीं, इसके अलावा इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर भी यह वीडियो बीते 24 घंटों से छाया हुआ है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने भी इस वीडियो को ट्वीट के जरिए शेयर करते हुए लिखा है 'यूं ही नहीं उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है.' फिलहाल, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब का है.