देहरादून: विकासनगर में दो लाख की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे हुए दो लाख भी बरामद किये हैं.
हैरानी की बात ये है कि इस लूट का मास्टरमाइंड फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी साबिर अली ही निकला. आरोपी ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी कंपनी के दो लाख रुपये हड़पने के लिए फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में गिरफ्तार साबिर अली और उसका साथी आमिर सहारनपुर के रहने वाले हैं. जबकि इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.
पुलिस खुलासे के मुताबिक, इंफ्रा माइक्रो क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में काम करने साजिशकर्ता साबिर अली ने अपने सहारनपुर जिले के दो साथी (एक नाबालिग भी शामिल) के साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची. वारदात के बाद फर्जी लूट का शिकार साजिशकर्ता ने अपने दो साथियों को लूट की रकम से 50-50 हजार दिए, जबकि एक लाख रुपए अपने पास रख लिए.
पढ़ेंः हरिद्वारः नमामि गंगे घाट के चेंजिंग रूम में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म
मुख्य आरोपी साबिर अली ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने गांव के दो साथियों के साथ मिलकर ये साजिश रची. साबिर अली के मुताबिक, उसने सहारनपुर में रहने वाले अपने गांव के साथियों से कहा था कि वह रोजाना सुबह अपनी कंपनी के रुपए लेकर विकासनगर के धर्मावाला ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय में जाता है, इसी दौरान वे लोग उसके पीछा करते हुए आए और आंखों में मिर्ची डालकर कंपनी के रुपए लूटकर रफूचक्कर हो गए.
पढ़ेंः बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला, बाल-बाल बची जान
इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि साबिर ने ही पूरी घटना का ताना-बाना बुना था. ऐसे में सबसे पहले पुलिस ने फर्जी लूट को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को सर्विसलांस और मुखबिर की मदद से कुतुबमाजरा सहारनपुर से गिरफ्तार किया.