ETV Bharat / state

लूट मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, पीड़ित ही निकला वारदात का मास्टरमाइंड - उत्तराखंड क्राइम न्यूज

आंखों में मिर्ची डालकर लूट का शिकार कंपनी का कर्मचारी ही पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड निकला. आरोपी ने कंपनी के दो लाख रुपये हड़पने के लिए अपने साथियों से मिलकर फर्जी लूट की वारदात को अंजाम दिया.

लाखों की लूट में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 5:29 PM IST

देहरादून: विकासनगर में दो लाख की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे हुए दो लाख भी बरामद किये हैं.

हैरानी की बात ये है कि इस लूट का मास्टरमाइंड फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी साबिर अली ही निकला. आरोपी ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी कंपनी के दो लाख रुपये हड़पने के लिए फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में गिरफ्तार साबिर अली और उसका साथी आमिर सहारनपुर के रहने वाले हैं. जबकि इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.

लाखों की लूट में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा.

पुलिस खुलासे के मुताबिक, इंफ्रा माइक्रो क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में काम करने साजिशकर्ता साबिर अली ने अपने सहारनपुर जिले के दो साथी (एक नाबालिग भी शामिल) के साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची. वारदात के बाद फर्जी लूट का शिकार साजिशकर्ता ने अपने दो साथियों को लूट की रकम से 50-50 हजार दिए, जबकि एक लाख रुपए अपने पास रख लिए.

पढ़ेंः हरिद्वारः नमामि गंगे घाट के चेंजिंग रूम में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म

मुख्य आरोपी साबिर अली ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने गांव के दो साथियों के साथ मिलकर ये साजिश रची. साबिर अली के मुताबिक, उसने सहारनपुर में रहने वाले अपने गांव के साथियों से कहा था कि वह रोजाना सुबह अपनी कंपनी के रुपए लेकर विकासनगर के धर्मावाला ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय में जाता है, इसी दौरान वे लोग उसके पीछा करते हुए आए और आंखों में मिर्ची डालकर कंपनी के रुपए लूटकर रफूचक्कर हो गए.

पढ़ेंः बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला, बाल-बाल बची जान

इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि साबिर ने ही पूरी घटना का ताना-बाना बुना था. ऐसे में सबसे पहले पुलिस ने फर्जी लूट को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को सर्विसलांस और मुखबिर की मदद से कुतुबमाजरा सहारनपुर से गिरफ्तार किया.

देहरादून: विकासनगर में दो लाख की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे हुए दो लाख भी बरामद किये हैं.

हैरानी की बात ये है कि इस लूट का मास्टरमाइंड फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी साबिर अली ही निकला. आरोपी ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी कंपनी के दो लाख रुपये हड़पने के लिए फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में गिरफ्तार साबिर अली और उसका साथी आमिर सहारनपुर के रहने वाले हैं. जबकि इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.

लाखों की लूट में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा.

पुलिस खुलासे के मुताबिक, इंफ्रा माइक्रो क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में काम करने साजिशकर्ता साबिर अली ने अपने सहारनपुर जिले के दो साथी (एक नाबालिग भी शामिल) के साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची. वारदात के बाद फर्जी लूट का शिकार साजिशकर्ता ने अपने दो साथियों को लूट की रकम से 50-50 हजार दिए, जबकि एक लाख रुपए अपने पास रख लिए.

पढ़ेंः हरिद्वारः नमामि गंगे घाट के चेंजिंग रूम में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म

मुख्य आरोपी साबिर अली ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने गांव के दो साथियों के साथ मिलकर ये साजिश रची. साबिर अली के मुताबिक, उसने सहारनपुर में रहने वाले अपने गांव के साथियों से कहा था कि वह रोजाना सुबह अपनी कंपनी के रुपए लेकर विकासनगर के धर्मावाला ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय में जाता है, इसी दौरान वे लोग उसके पीछा करते हुए आए और आंखों में मिर्ची डालकर कंपनी के रुपए लूटकर रफूचक्कर हो गए.

पढ़ेंः बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला, बाल-बाल बची जान

इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि साबिर ने ही पूरी घटना का ताना-बाना बुना था. ऐसे में सबसे पहले पुलिस ने फर्जी लूट को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को सर्विसलांस और मुखबिर की मदद से कुतुबमाजरा सहारनपुर से गिरफ्तार किया.

Intro:आंखों में मिर्ची डालकर लूट का शिकार युवक ही निकला घटना का साजिशकर्ता, कम्पनी के 2 लाख रुपये हड़पने के चलते साथियों से मिलकर कराई फ़र्जी लूट, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार, लूट के दो लाख वह घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद।



बीते रोज थाना विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत आंखों में मिर्च डालकर दो लाख की लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे हुए 2 लाख भी बरामद की है।
हैरानी की बात यह है कि लूट की घटना में शिकार फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी साबिर अली ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी कम्पनी के 2 लाख रुपये हड़पने के लिए फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में गिरफ्तार साबिर अली पुत्र इकबाल अली और उसका साथी आमिर पुत्र इंतजार अली जिला सहारनपुर के थाना बड़गांव के रहने वाले हैं। जबकि इस वारदात में शामिल एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।

पुलिस खुलासे के मुताबिक इन्फो माइक्रो क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में काम करने साजिशकर्ता साबिर अली ने अपने सहारनपुर जिले के दो साथी जिसमें एक नाबालिग हैं उनके साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची। घटना के बाद फर्जी लूट का शिकार साजिशकर्ता ने अपने दो साथियों को लूट की रकम से 50-50 हजार दिए जबकि साबिर ने खुद एक लाख रुपये रखे।


Body:पुलिस की गिरफ्त में आए साबिर अली ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने गांव के दो साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची। साबिर अली के मुताबिक उसने अपने सहारनपुर में रहने वाले गाँव के साथियों से कहा कि वह रोजाना सुबह अपनी कंपनी के रुपए लेकर विकासनगर के धर्मावाला ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय में जाता है,इसी दौरान वे लोग उसके पीछा कर आंखों में मिर्ची डालकर कंपनी के रुपए लूट ले।


उधर इस फर्जी लूट घटना का खुलासा करते हुए देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि, लूट के शिकार हुए पीड़ित द्वारा ही पूरी घटना का ताना-बाना बुना गया था, ऐसे में सबसे पहले पुलिस ने फर्जी लूट को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को सर्विस लांस और मुखबिर की मदद से कुतुबमाजरा सहारनपुर से गिरफ्तार किया, और अंत में लूट का शिकार साबिर अली ही इस पूरी षडयंत्र का मास्टरमाइंड निकला।

बाइट- अरुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.