ETV Bharat / state

VVIP प्रोग्राम का ये हाल! मंच पर थे राज्यपाल, कार्यक्रम का पंडाल बना 'तालाब'

मॉनसून की बरसात से पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड का हाल बेहाल है. पहाड़ों पर तो स्थिति काफी डरावनी है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में भी हाल कुछ ज्यादा बेहतर नहीं हैं. राजधानी दून की बात करें तो यहां भी बारिश के बाद हालात बाढ़ जैसे नजर आते हैं. ऐसे में आम जनता को तो दिक्कत हो रही है लेकिन इसी स्थिति से VVIP लोगों को भी दो-चार होना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ हुआ देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में, जहां राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. पढ़े पूरी खबर...

Heavy rains in uttarakhand
Heavy rains in uttarakhand
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 8:36 PM IST

वीवीआईपी प्रोग्राम का हाल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते दिन हुई भारी बारिश ने शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोल के रख दी है. भारी बारिश के चलते न सिर्फ देहरादून की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं बल्कि वीवीआईपी प्रोग्राम का भी नजारा बदल गया है.

Dehradun flooded in rains
पूरा पंडाल में भरा बारिश का पानी.

दरअसल, बुधवार को देहरादून के प्रीतम रोड पर श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह शामिल हुए थे. इस दौरान भारी बारिश हो रही थी. नजारा उस वक्त बदल गया जब आयोजित कार्यक्रम स्थल पर करीब एक फीट तक पानी भर गया.

Dehradun flooded in rains
घुटनों तक पानी में खड़े सुरक्षाकर्मी.
पढ़ें- कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, उफान पर नदियां, कई सड़कें बंद, नैनीताल में सभी स्कूल बंद

ये तब हुआ जब राज्यपाल मंच पर मौजूद थे. हालांकि, नीचे बैठे लोगों के पैर पानी में डूब गए. यही नहीं, कार्यक्रम में शामिल लोग करीब दो घंटे तक बरसाती पानी में पैर डालकर बैठे रहे. जब कार्यक्रम संपन्न हुआ तो पुलिसकर्मी और राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने पानी में तख्ता लगाकर राज्यपाल के लिए रास्ता बनाया.

Dehradun flooded in rains
मंच से उतरने के लिए तख्ता लगाते सुरक्षाकर्मी.
पढ़ें- मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान

दरअसल, देहरादून के प्रीतम रोड स्थित श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह छात्रावास पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय की सांसद निधि से बनाया गया है. लेकिन लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान हुई भारी बारिश के कार्यक्रम की रूपरेखा को ही बदल दिया. बता दें कि, बीते दिन देहरादून में हुई भारी बारिश में देहरादून की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है.

Dehradun flooded in rains
राज्यपाल के लिए तख्ता लगाकर बनाया गया रास्ता.

वीवीआईपी प्रोग्राम का हाल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते दिन हुई भारी बारिश ने शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोल के रख दी है. भारी बारिश के चलते न सिर्फ देहरादून की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं बल्कि वीवीआईपी प्रोग्राम का भी नजारा बदल गया है.

Dehradun flooded in rains
पूरा पंडाल में भरा बारिश का पानी.

दरअसल, बुधवार को देहरादून के प्रीतम रोड पर श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह शामिल हुए थे. इस दौरान भारी बारिश हो रही थी. नजारा उस वक्त बदल गया जब आयोजित कार्यक्रम स्थल पर करीब एक फीट तक पानी भर गया.

Dehradun flooded in rains
घुटनों तक पानी में खड़े सुरक्षाकर्मी.
पढ़ें- कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, उफान पर नदियां, कई सड़कें बंद, नैनीताल में सभी स्कूल बंद

ये तब हुआ जब राज्यपाल मंच पर मौजूद थे. हालांकि, नीचे बैठे लोगों के पैर पानी में डूब गए. यही नहीं, कार्यक्रम में शामिल लोग करीब दो घंटे तक बरसाती पानी में पैर डालकर बैठे रहे. जब कार्यक्रम संपन्न हुआ तो पुलिसकर्मी और राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने पानी में तख्ता लगाकर राज्यपाल के लिए रास्ता बनाया.

Dehradun flooded in rains
मंच से उतरने के लिए तख्ता लगाते सुरक्षाकर्मी.
पढ़ें- मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान

दरअसल, देहरादून के प्रीतम रोड स्थित श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह छात्रावास पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय की सांसद निधि से बनाया गया है. लेकिन लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान हुई भारी बारिश के कार्यक्रम की रूपरेखा को ही बदल दिया. बता दें कि, बीते दिन देहरादून में हुई भारी बारिश में देहरादून की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है.

Dehradun flooded in rains
राज्यपाल के लिए तख्ता लगाकर बनाया गया रास्ता.
Last Updated : Jul 6, 2023, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.