मसूरी: मेयर सुनील उनियाल गामा (Mayor Sunil Uniyal Gama) ने मैगी प्वॉइंट प्रभावित को विस्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की है. देहरादून मार्ग पर स्थित मैगी प्वॉइंट (Maggi Point on Dehradun Road) के दुकानदारों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण की बात कही थी. जिसके बाद मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रभावितों को विस्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया. देहरादून नगर निगम द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के पास वेंडिंग जोन चिन्हित किया गया है. नगर निगम द्वारा चिन्हित भूमि का समतलीकरण किया गया है. इस अवसर पर पार्षद सुशांत वोरा और सुंदर सिंह कोठाल ने मेयर सुनील उनियाल गामा की पहल का स्वागत किया. उन्होंने कहा वेंडर जोन बनने के बाद मसूरी देहरादून मार्ग मैगी प्वॉइंट में हाल की प्रशासन की कार्यवाही के बाद राहत मिलेगी.
बता दें मैगी प्वाइंट पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए गए हैं. हाल में देहरादून से मसूरी तक सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था. जिसमें कई लोगों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा.
जिसके बाद मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्थानीय लोगों को राहत देते हुए मसूरी देहरादून मार्ग शिव मंदिर के पास नगर निगम की जगह को चिन्हित कर वेंडर जोन बनाने का फैसला लिया. जिससे मैगी प्वॉइंट से प्रभावित लोगो में खुशी का माहौल है. मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा नगर निगम द्वारा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए भूमि पूजन किया गया. नगर निगम द्वारा वेंडर जोन 6 माह के भीतर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद प्रभावितों को दुकानें आवंटित की जायेगी.