मसूरीः विंटर लाइन कार्निवाल (Mussoorie Winter Line Carnival) के तहत फूड फेस्टिवल में वाहनों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने माल रोड पर वाहनों की एंट्री पर पाबंदी (Entry of vehicles closed on Mall Road of Mussoorie) लगा दी है. इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. पुलिस ने माल रोड पर वाहनों की अनुमति बंद कर चारों तरफ से बैरियर लगा दिए हैं. इससे मालरोड के झूलाघर चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है. स्थानीय लोग वाहनों के लिए माल रोड बंद करने का विरोध भी कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि अगर पुलिस को माल रोड पर वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगानी थी तो पहले बताना चाहिए था. प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए था. समय भी निर्धारित किया जाना चाहिए था. जिससे लोगों को परेशानी नहीं होती. उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल को लेकर पुलिस की व्यवस्थाएं चरमरा रखी हैं. प्रशासन और पुलिस बेवजह लोगों पर नियम थोप रही है, जो गलत है.
वहीं, एसपी सिटी ट्रैफिक अक्षय कोंडे द्वारा बताया गया कि मसूरी में शाम 5 बजे के बाद माल रोड पर वाहनों की एंट्री बंद रहती है. लेकिन इन दिनों मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल और नए साल को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों के अत्यधिक भीड़ है. इस कारण सुबह 11 बजे से माल रोड पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद की गई है.
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आ रहे हैं मसूरी तो पढ़िए ये खबर, वर्ना होगी मुश्किल
उन्होंने कहा कि मसूरी में नए साल का जश्न मनाने के लिए अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है. जिसको लेकर पुलिस द्वारा एक्शन प्लान बनाया जा रहा है. अगर मसूरी में नए साल को अत्यधिक भीड़ होती है तो मसूरी में उन्हीं लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी जिनकी होटल में पहले से बुकिंग है. पुलिस का मकसद किसी को परेशान करना नहीं है. परंतु व्यवस्था बनाए जाने को लेकर कई बार कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं.