ETV Bharat / state

बर्फ की वजह से सवारियों से भरा वाहन फिसला, पिलर की वजह से बची 12 लोगों की जान

कैंपटी रोड पर जीरो प्वांइट के पास बर्फ के फिसलन से सवारियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लटक गई. जिससे सवारियों की सांसे थम गई.

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 9:59 PM IST

मसूरी में बर्फ में फिसली सूमो

मसूरीः प्रदेश में हुई बर्फबारी से लोगों की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को कैंपटी रोड पर जीरो प्वांइट के पास बर्फ के फिसलन से एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लटक गया. गनीमत ये रही खाई में गिरने से पहले किनारे पर खड़ी पिलर के सहारे रूक गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं इस दौरान वाहन में बैठी सवारियों के होश फाख्ता हो गये. मौके पर क्रेन की मदद से सूमो को सड़क पर लाया गया.


जानकारी के मुताबिक एक सूमो करीब 12 सवारी लेकर मसूरी से कैंपटी जा रही थी. इस दौरान मसूरी-कैंपटी रोड पर जीरो प्वांइट के पास सूमो अचानक बर्फ में फिसलने से अनियंत्रित हो गई और पिलर से जाकर रूक गई. चालक की सूझ-बूझ से सूमो खाई में गिरने से बच गई. सूमो के फिसलने से सवारियों में चीख-पुकार मच गई. बाद में स्ठानीय लोगों की मदद से सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद सवारियों ने राहत की सांस ली.

undefined
मसूरी में वाहन फिसली.
undefined


स्थानीय लोगों सड़क से बर्फ हटाने के साथ रात में पड़ने वाले पाले को हटाने के लिये चुना और नमक डालने की मांग की. जिससे सड़क में फिसलन ना हो और आवाजाही हो सके.
वहीं, पुलिस इंचार्ज एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया की मसूरी में बर्फबारी के चलते सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. साथ ही कहा कि पर्यटकों को बर्फबारी के कारण सड़कों पर हो रही फिसलन को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है.

मसूरीः प्रदेश में हुई बर्फबारी से लोगों की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को कैंपटी रोड पर जीरो प्वांइट के पास बर्फ के फिसलन से एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लटक गया. गनीमत ये रही खाई में गिरने से पहले किनारे पर खड़ी पिलर के सहारे रूक गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं इस दौरान वाहन में बैठी सवारियों के होश फाख्ता हो गये. मौके पर क्रेन की मदद से सूमो को सड़क पर लाया गया.


जानकारी के मुताबिक एक सूमो करीब 12 सवारी लेकर मसूरी से कैंपटी जा रही थी. इस दौरान मसूरी-कैंपटी रोड पर जीरो प्वांइट के पास सूमो अचानक बर्फ में फिसलने से अनियंत्रित हो गई और पिलर से जाकर रूक गई. चालक की सूझ-बूझ से सूमो खाई में गिरने से बच गई. सूमो के फिसलने से सवारियों में चीख-पुकार मच गई. बाद में स्ठानीय लोगों की मदद से सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद सवारियों ने राहत की सांस ली.

undefined
मसूरी में वाहन फिसली.
undefined


स्थानीय लोगों सड़क से बर्फ हटाने के साथ रात में पड़ने वाले पाले को हटाने के लिये चुना और नमक डालने की मांग की. जिससे सड़क में फिसलन ना हो और आवाजाही हो सके.
वहीं, पुलिस इंचार्ज एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया की मसूरी में बर्फबारी के चलते सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. साथ ही कहा कि पर्यटकों को बर्फबारी के कारण सड़कों पर हो रही फिसलन को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है.

मसूरी में हादसा टला
रिपोर्टर सुनील सोनकर     8.2.2019
एकंर वीओ0
मसूरी में सड़क पर बर्फ होने से हुई फिसलन से एक जीप अनियंत्रित होकर सडक कि किनारे खाई में जाते जाते रूक गई जिससे एक बडा हादसा होने से टल गया। घटना मसूरी कैम्पटी रोड जीरो प्वांइट है जब एक जीप करीब 12 सवारी लेकर मसूरी से कैम्पटी जा रही थी कि जीप अचानक बर्फ में फिसलने से अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे खाई में जाते जाते एक पोल के सहारे रूक गई जिससे जीप में बैठी सवारी के होष उड गए व जीप चालक की समझदारी से जीप से सभी सवारियों को सकुषल उतारा गया वह जेसीबी की मदद से जीप को खीच कर सडक पर लाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया की अगर सडक किनारे पोल नही होता जो षायद जीप खाई में जाने से नही रूकती और एक बडा हादसा हो जाता। उन्होने नगर पालिका और स्थानीय प्रषासन से मांग की है कि सड़क से बर्फ हटाने के साथ रात्री को पडने वाला पाला को हटाने के लिये सडक में चुना और नमक डाला जाये जिससे सडक में फिसलन ना हो सके और वाहनों की आवाजाही आराम से हो सके।  
मसूरी पुलिस इंचार्ज एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया की मसूरी में बर्फबारी के चलते सभी मुख्य चैहराहो पर पुलिस बल तैनात किये गया है वही प्र्यटकों को बर्फबारी के कारण सडक पर हो रही फिसलन को लेकर सवाधानी बरतने को कहा जा रहा है जिससे फिसलने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 
बाईट मसूरी पुलिस इंचार्ज एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.