देहरादून: हरीश रावत विचार मंच के पदाधिकारियों ने 'बेटी है तो परिवार है' अभियान के तहत एमकेपी पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा खरे को सम्मानित किया. इस दौरान एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य रेखा खरे ने भी मंच के प्रयासों की प्रशंसा की.
इस मौके पर 'बेटी है तो परिवार है' के तहत उत्तराखंड की विभिन्न महिलाएं हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. इससे बेटियां कभी कमजोर नहीं होती हैं.
यह भी पढ़ें: नैनीताल: बाबा मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, कुंडल के लिए हत्यारों ने काट दिए थे कान
'बेटी है तो परिवार है' अभियान के तहत यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि बेटियों के बेहतर भविष्य को लेकर उनको सशक्त बनाना होगा. अगर उनके अच्छाइयों के बारे में सोचते हुए उन्हें सहयोग करेंगे तभी बेटियां किसी मुकाम तक पहुंच पाएंगी. हम सब को आगे आकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.
दरअसल, मंच इससे पूर्व उत्तराखंड की बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला और देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे को भी मंच सम्मानित कर चुका है. दुनिया की कठिन चोटियों पर तिरंगा फहराने वाली जुड़वा बहने ताशी, नुंग्शी को हरीश रावत विचार मंच द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. इसी क्रम में आज एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य रेखा खरे को सम्मानित किया गया है.