ETV Bharat / state

MKP पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल को किया सम्मानित, मंच कई हस्तियों को कर चुका है पुरस्कृत

'बेटी है तो परिवार है' अभियान के तहत एमकेपी पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा खरे को सम्मानित किया. इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे.

women honoured
महिलाओं को मिला सम्मान.
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:38 AM IST

देहरादून: हरीश रावत विचार मंच के पदाधिकारियों ने 'बेटी है तो परिवार है' अभियान के तहत एमकेपी पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा खरे को सम्मानित किया. इस दौरान एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य रेखा खरे ने भी मंच के प्रयासों की प्रशंसा की.

महिलाओं को मिला सम्मान.

इस मौके पर 'बेटी है तो परिवार है' के तहत उत्तराखंड की विभिन्न महिलाएं हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. इससे बेटियां कभी कमजोर नहीं होती हैं.

यह भी पढ़ें: नैनीताल: बाबा मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, कुंडल के लिए हत्यारों ने काट दिए थे कान

'बेटी है तो परिवार है' अभियान के तहत यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि बेटियों के बेहतर भविष्य को लेकर उनको सशक्त बनाना होगा. अगर उनके अच्छाइयों के बारे में सोचते हुए उन्हें सहयोग करेंगे तभी बेटियां किसी मुकाम तक पहुंच पाएंगी. हम सब को आगे आकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.

दरअसल, मंच इससे पूर्व उत्तराखंड की बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला और देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे को भी मंच सम्मानित कर चुका है. दुनिया की कठिन चोटियों पर तिरंगा फहराने वाली जुड़वा बहने ताशी, नुंग्शी को हरीश रावत विचार मंच द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. इसी क्रम में आज एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य रेखा खरे को सम्मानित किया गया है.

देहरादून: हरीश रावत विचार मंच के पदाधिकारियों ने 'बेटी है तो परिवार है' अभियान के तहत एमकेपी पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा खरे को सम्मानित किया. इस दौरान एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य रेखा खरे ने भी मंच के प्रयासों की प्रशंसा की.

महिलाओं को मिला सम्मान.

इस मौके पर 'बेटी है तो परिवार है' के तहत उत्तराखंड की विभिन्न महिलाएं हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. इससे बेटियां कभी कमजोर नहीं होती हैं.

यह भी पढ़ें: नैनीताल: बाबा मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, कुंडल के लिए हत्यारों ने काट दिए थे कान

'बेटी है तो परिवार है' अभियान के तहत यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि बेटियों के बेहतर भविष्य को लेकर उनको सशक्त बनाना होगा. अगर उनके अच्छाइयों के बारे में सोचते हुए उन्हें सहयोग करेंगे तभी बेटियां किसी मुकाम तक पहुंच पाएंगी. हम सब को आगे आकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.

दरअसल, मंच इससे पूर्व उत्तराखंड की बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला और देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे को भी मंच सम्मानित कर चुका है. दुनिया की कठिन चोटियों पर तिरंगा फहराने वाली जुड़वा बहने ताशी, नुंग्शी को हरीश रावत विचार मंच द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. इसी क्रम में आज एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य रेखा खरे को सम्मानित किया गया है.

Intro:हरीश रावत विचार मंच के पदाधिकारियों ने बेटी है तो परिवार है अभियान के तहत एमकेपी पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा खरे को सम्मानित किया। इस दौरान एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य रेखा खरे ने भी मंच के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।Body:इस मौके पर बेटी है तो परिवार है के तहत उत्तराखंड की विभिन्न महिलाएं हस्तियों को सम्मानित किए जाने पर विस्तार से जानकारी देते हुए हरीश रावत विचार मंच के अध्यक्ष गुल मोहम्मद का कहना है कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि बेटियां कभी कमजोर नहीं होती हैं। बेटी है तो परिवार अभियान के तहत यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि बेटियों के बेहतर भविष्य को लेकर उन को सशक्त बनाना होगा। यदि उनके अच्छाइयों के बारे में सोचते हुए उन्हें सहयोग करेंगे तभी बेटियां किसी मुकाम तक पहुंच पाएंगे। हम सब को आगे आकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए और उनको आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।
वाइट गुल मोहम्मद अध्यक्ष हरीश रावत विचार मंचConclusion:दरअसल मंच इससे पूर्व उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला को भी सम्मानित कर चुका है, इसके अलावा देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे को भी मंच ने सम्मानित किया है। दुनिया की कठिन चोटियों पर तिरंगा फहराने वाली जुड़वा बहने ताशी नुंग्शी को हरीश रावत विचार मंच द्वारा सम्मानित किया जा चुका है इसी क्रम में आज एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य रेखा खरे को सम्मानित किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.