देहरादून: 14 फरवरी यानी 'वैलेंटाइन डे'. हर साल 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' मनाया जाता है. प्यार भरे दिलों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर आज हम आपको उत्तराखंड शासन में उच्च पदों पर तैनात दो ऐसे जोड़ों की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ प्रदेश शासन में अपनी पहचान बनाई है बल्कि एक आदर्श जीवन साथी भी हैं.
हम बात कर रहे हैं आईपीएस प्रह्लाद मीणा की. प्रह्लाद मीणा अल्मोड़ा में बतौर एसपी की कमान संभाल रहे हैं, जबकि उनकी जीवन संगिनी आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी पिथौरागढ़ जिले की कमान संभाल रही है. ऐसे में दोनों ही अपनी ड्यूटी की भूमिका को निभाने के बाद एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं. प्रह्लाद मीणा स्कूल से लेकर कॉलेज के समय तक बेहद शांत स्वभाव के नजर आते थे.
हैदराबाद में 11 महीने की आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान हुआ प्यार
साल 2012 में जब प्रह्लाद मीणा ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद की पुलिस एकेडमी में गए, तो वहां 11 महीने की ट्रेनिंग में देश भर से आए कई आईपीएस कैडर के लोगों से मुलाकात हुई. इसी दौरान उनकी मुलाकात आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी से हुई. बातों ही बातों में प्रियदर्शनी का नाम जानते ही प्रह्लाद मीणा की चेहरे पर मुस्कान आ गई. अब दोनों ही एक-दूसरे से न केवल बात करने लगे, बल्कि एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे. दोनों की नजदीकियां प्रेम में बदलते देर नहीं लगी.
दोनों ने एक-दूसरे से साथ जिंदगी बिताने का वादा
समय के मुताबिक, हैदराबाद की आईपीएस ट्रेनिंग संपन्न होने के बाद प्रह्लाद मीणा और प्रियदर्शनी दोनों ने ही भारी मन से एक दूसरे से जल्द दोबारा मिलने का वादा किया. इतना ही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे से यह भी वादा किया कि अब अगली बार जब मिलेंगे तो वह मिलना दूर जाने वाला नहीं होगा.
इंटरकास्ट मैरिज बनी रुकावट
आईपीएस मीणा राजस्थान के रहने वाले हैं, आईपीएस प्रियदर्शनी उत्तर प्रदेश के लखनऊ की. आईपीएस मीणा ने पहले प्रियदर्शनी को प्रपोज कर मनाया. फिर बारी थी अपने परिवार को मनाने की. अब रिश्ते को जोड़ने वाली बात दूरी की नहीं बल्कि इंटरकास्ट मैरिज की थी. ऐसे में आईपीएस प्रह्लाद मीणा ने किसी तरह इस प्रेम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने घर परिवार को मनाने के साथ ही प्रियदर्शनी से भी मिलने का क्रम जारी रखा. दूसरी तरफ मीणा के घरवालों ने इंटरकास्ट मैरिज के लिए साफ तौर पर मना कर दिया. जिसके बाद मीणा प्यार में दोहरे रास्ते पर खड़े हो गये.
मां को मनाने के बाद परिवार ने हामी भरी
2 साल तक प्रह्लाद मीणा ने अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए हर तरह से समझाने के साथ ही अपने रिश्तेदारों को भी काफी मान मनौव्वल किया. मीणा ने सबसे पहले अपनी मां को मनाया. मां को प्रियदर्शनी की हर अच्छाई के बारे में जानकारी दी. परिवार को विश्वास दिलाया कि उनकी पसंद परिवार के लिए खुशियां लेकर आएगी. मां को मनाने का प्रयास सफल हुआ और फिर परिवार ने प्रदर्शनी के साथ शादी के लिए आखिरकार हां कर ही दी.
उधर, आईपीएस प्रियदर्शनी बेहद ही सामान्य परिवार से आती थीं. लिहाजा, उन्हें इस रिश्ते को समझाने में ज्यादा परेशानी नहीं आई. जिसके बाद साल 2015 में दोनों ने शादी के बंधन में बंधे.आज आईपीएस प्रह्लाद मीणा अल्मोड़ा जिले के एसपी की कमान संभाल रहे हैं जबकि, उनकी जीवन संगिनी आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी पिथौरागढ़ जिले की कमान संभाल रही हैं. ऐसे में दोनों ही अपनी ड्यूटी की भूमिका को निभाने के बाद एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं. मीणा जब एसपी रुद्रप्रयाग थे तब उनकी पत्नी प्रीति एसपी चमोली थीं. उस दौरान दोनों ही नजदीक होने के नाते अपनी ड्यूटी एक दूसरे का साथ देते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते थे. साथ ही इस दौरान एक दूसरे को भी निजी तौर पर समय देते थे. आज आईपीएस मीणा और प्रीति के बीच एक ढाई साल का बेटा है.
हर दिन वैलेंटाइन होता है- मीणा
आईपीएस प्रह्लाद मीना वैलेंटाइन को लेकर कहते हैं कि वैसे तो इस दिन कुछ खास नहीं होता लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो हर दिन वैलेंटाइन की तरह ही सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उनके आशीर्वाद से दो परिवार एक होने के साथ ही उनका प्यार भी सफल है. आईपीएस मीणा का मानना है कि दो प्यार करने वाले जीवन में तभी सुखी रह सकते हैं जब तक दोनों की सोच ख्याल आपस में मिलते हैं और एक दूसरे की दोनों ही सहयोगी बने रहते हो. क्योंकि शादी के बाद अगर कुछ परिवार को बताना है तो दोनों के ही बीच आपसी सामंजस्य होना बेहद जरूरी है.