देहरादून: राजधानी दून के मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का वैक्सीनेशन बहुत कम हो पाया है. जबकि, प्रशासन की ओर से देहरादून में नवंबर महीने तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, डीएम राजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से अब बिंदाल और रिस्पना जैसी बस्तियों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है, जिससे मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जा सके.
दरअसल, प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर तक प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. नवंबर महीने तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन भी किए जाने की बात कही जा रही है. देहरादून में 45 से अधिक आयु के 5,16,414 लोगों में से अब तक 4,33,183 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 2,95,987 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 18+ के 9,11,583 युवाओं में से 4,97,431 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 33,133 युवाओं को दूसरी डोज लग चुकी है.
ये भी पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक कर दिल्ली लौटे नड्डा
प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की जा रही है, जिससे कि तय समय-सीमा के भीतर प्रदेश में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा हो सके. उधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भारत सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो प्रदेश में रोजाना 1 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, डीएम राजेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि कैंप के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग कैंप पहुंचकर वैक्सीनेश करवाएं.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट
वहीं, राजेश कुमार ने बताया कि नवंबर महीने तक प्रदेश के सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए शासन से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन देने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि शासन से हमने अनुरोध किया है कि देहरादून के लिए प्रतिदिन वैक्सीन की एक लाख डोज उपलब्ध करवाएं. वहीं, शासन की ओर से भी आश्वासन दे दिया गया है. डीएम राजेश ने बताया कि अगले हफ्ते से मलिन बस्तियों में वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाने जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की वैक्सीन लगाई जा सके.